Advertisement

Smartphone Tips: फोन स्विच ऑफ होने से पहले ही मिलेगा अलर्ड, बस एक सेटिंग से हो जाएगा काम

नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी जरूरी काम से अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल(Smartphone Tips) कर रहे होते हैं लेकिन कम बैटरी के चलते वो अचानक से स्विच ऑफ हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये खबर आपके काम आ सकता है। दरअसल, स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिनभर […]

Advertisement
Smartphone Tips: फोन स्विच ऑफ होने से पहले ही मिलेगा अलर्ड, बस एक सेटिंग से हो जाएगा काम
  • February 2, 2024 4:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी जरूरी काम से अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल(Smartphone Tips) कर रहे होते हैं लेकिन कम बैटरी के चलते वो अचानक से स्विच ऑफ हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये खबर आपके काम आ सकता है। दरअसल, स्मार्टफोन का इस्तेमाल दिनभर होता है। ऐसे में हम कई बार फोन की बैटरी को चार्ज करना भूल जाते हैं।

हालांकि, घर या ऑफिस में इस समस्या से अधिक नुकसान नहीं होता, क्योंकि घर और ऑफिस में बैटरी को चार्ज करने की सुविधा होती है। लेकिन क्या हो अगर ये समस्या घर के बाहर आ जाए तो? ऐसे समय में एक-एक सेकेंड की वैल्यू भी काफी बढ़ जाती है। आप सोचते हैं कि जल्द से जल्द परिजनों या दोस्तों को फोन(Smartphone Tips) स्विच ऑफ होने से पहले ही कॉल कर के इसकी जानकारी दे दें। ताकि वो आपको लेकर परेशान न हों। बता दें कि स्मार्टफोन यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फोन में बैटरी से जुड़ी एक खास सेटिंग दी गई है।

फोन में मिलती है बैटरी सेटिंग

अगर आप एंड्रॉइड फोन यूजर हैं तो फोन में Low Battery Shutdown Warning की सेटिंग को ऑन कर सकते हैं। इससे फोन को स्विच ऑफ होने से रोका भी जा सकता है।

ऐसे काम करती है Low Battery Shutdown Warning

दरअसल, Low Battery Shutdown Warning की सेटिंग करने से फो(Smartphone Tips)न स्विच ऑफ होने से पहले, अपने यूजर को वॉर्निंग अलर्ट भेज देता है। जिसमें, फोन स्विच ऑफ होने से 30 सेकेंड पहले ही यह अलर्ट स्मार्टफोन यूजर को मिलता है।

Low Battery Shutdown Warning सेटिंग का फायदा

  • Low Battery सेटिंग को इनेबल रखते हैं, तो चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होने पर फोन को स्विच ऑफ होने से पहले ही चार्जिंग पर लगाया जा सकता है।
  • किसी इमरजेंसी की स्थिति में अगर चार्जिंग की सुविधा मैजूद न हो, तब आप अपने परिवार या दोस्तों को जानकारी दे सकते हैं।

ऐसे ऑन करें Low Battery Shutdown Warning सेटिंग

  • इसके लिए सबसे पहले फोन की Settings पर जाएं।
  • अब यहां Battery पर टैप करें।
  • इसके बाद Battery Setting या More Battery Settings पर Low Battery shutdown warning सेटिंग पर जाएं।
  • अब Low Battery Shutdown Warning सेटिंग के आगे बने टॉगल को ऑन कर दें।

ये भी पढ़ें- सरकार दे रही है आधार कार्ड पर 4.78 लाख रुपये का लोन, सच या झूठ

Advertisement