September 30, 2024
  • होम
  • टेक
  • Smartphone: क्या आपका स्मार्टफोन आपको बना रहा है बीमार!
Smartphone: क्या आपका स्मार्टफोन आपको बना रहा है बीमार!

Smartphone: क्या आपका स्मार्टफोन आपको बना रहा है बीमार!

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : April 26, 2024, 8:37 am IST

नई दिल्ली : आज स्मार्टफोन हर किसी की रोजमर्रा की जरूरत है. बता दें कि स्मार्टफोन के बिना काम करना लगभग असंभव होता जा रहा है. लोगों के जीवन में स्मार्टफोन का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि वे रात को सोते समय भी इसे अपने साथ रखते हैं. ऐसे में ये डिवाइस लोगों पर बहुत बुरा प्रभाव डालती है. स्मार्टफोन इंसान के हाथों पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है.

also read

Phase 2 Voting: 88 सीटों पर थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग,  राहुल, पप्पू जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

स्मार्टफोन आपको बना रहा है बीमार

Know the health hazards of using mobile phones at night
health hazards

स्मार्टफोन पकड़ने से आपके हाथों को बड़ा नुकसान होता है. कहा जाता है कि अंगूठा और छोटी उंगली सबसे अधिक प्रभावित होती है, और बहुत देर तक स्मार्टफोन रखने से आपकी उंगलियों की हड्डियां खराब हो सकती हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन पर ज्यादा देर तक टाइप करते हैं तो आपकी उंगलियां दुखने लगती हैं ये दर्द धीरे-धीरे बड़ी बीमारी का रूप ले लेता है. इसके अलावा फोन पकड़ने से आपकी उंगलियों पर गहरे निशान पड़ जाता हैं. खबर में दावा किया गया है कि स्मार्टफोन से निकलने वाला दर्द कलाई तक भी फैल गया है कि इस बीमारी को “स्मार्टफोन फिंगर” कहा जाता है.

ऐसे बचें स्मार्टफोन की इस बीमारी से

How to Tell If You Could Be Addicted to Your Phone
Could Be Addicted to Your Phone

1. अगर आपके भी हाथ की उंगलियों में दर्द रहने लगा है तो आपको फौरन स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर देना चाहिए.
2. स्मार्टफोन से परेशानी होने पर आप दर्द वाली जगह पर बर्फ का यूज कर सकते हैं.
3. दिक्कत अधिक होने पर थेरेपी का सहारा ले सकते हैं.
4. अंत में अगर ज्यादा ही दर्द हो तो आपको किसी डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

also read

Phase 2 Voting: 88 सीटों पर थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग,  राहुल, पप्पू जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन