नई दिल्ली : भले ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है, लेकिन लोग अभी भी इनके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. अक्सर स्मार्टफोन आपके हाथ से फिसल जाता है और अगर आप कई लोगों के हाथ में कुछ देते हैं तो वो गिर जाता है. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं […]
नई दिल्ली : भले ही स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है, लेकिन लोग अभी भी इनके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. अक्सर स्मार्टफोन आपके हाथ से फिसल जाता है और अगर आप कई लोगों के हाथ में कुछ देते हैं तो वो गिर जाता है. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो अपने फोन का ठीक से ख्याल नहीं रखते हैं और फोन अक्सर आपके हाथ से छूट जाता है. तो ऐसे करें काम….
दरअसल, कई लोगों का मानना है कि फोन बिना केस के भी बेहतर काम करता है. यही कारण है कि वे अपने फोन के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर का उपयोग नहीं करते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आपको अपने फोन के लिए कौन सा स्क्रीन प्रोटेक्टर इस्तेमाल करना चाहिए . बहुत से लोग इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि कंपनी के स्क्रीन गार्ड को लगवाएं या फिर बाजार में मौजूद किसी अन्य स्क्रीन गार्ड को यूज करें.
स्मार्टफोन के बॉक्स में आने वाला स्क्रीन प्रोटेक्टर काफी हल्की गुणवत्ता का होता है. ये प्रोटेक्टर फोन को स्क्रैच से बचा लेते हैं, मगर बड़े नुकसान से नहीं बचा पाते हैं. वहीं अगर आपके हाथ से अक्सर फोन गिरता रहता है तो आपको इसके बजाय किसी अन्य विकल्प जैसे- फोन टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि फोन की स्क्रीन कई सालों तक सुरक्षित रहें. स्मार्टफोन बाजार में कई तरह के स्क्रीन प्रोटेक्टर आते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही का चुनाव कर सकते हैं.
अगर आप कर्व्ड वाले स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो फिल्म स्क्रीन प्रोटेक्टर सेफ्टी के लिए काफी है. वहीं ये किसी तरह की फिजिकल डैमेज को नहीं रोक सकता है. ऐसे में अगर आप अपने फोन को कुछ सालों बाद बेचने की सोच रहे हैं तो फिर आप लिक्विड स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
काफी लोग फ्लैट पैनल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन यूज करते हैं, ऐसे में फोन की सुरक्षा के लिए साधारण टेम्पर्ड ग्लास काफी है. दरअसल ये ग्लास सस्ते होते हैं. साथ ही फोन की स्क्रीन को स्क्रेच और किसी तरह के नुकसान से भी बचाते हैं. बाजार में टेम्पर्ड ग्लास की कई कैटेगरी मिल जाएगी, ऐसे में इसे समझना काफी मुश्किल है, इसलिए बेहतर होगा कि आप किसी कंपनी के टेम्पर्ड ग्लास का चुनाव करें.
प्राइवेसी प्रोटेक्शन टेम्पर्ड ग्लास के इस्तेमाल से फोन में कोई भी आसानी से ताका-झाकी नहीं कर पाएगा. हालांकि इनके इस्तेमाल से फोन का कलर सिस्टम बिगड़ जाता है और स्क्रीन पर कलर सही से नहीं आते हैं.
अगर आप अपने फोन का काफी बेहतर ढंग से ख्याल रखना चाहते हैं तो सफायर स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्क्रीन गार्ड सामान्य स्क्रीन गार्ड के मुकाबले काफी महंगे होते हैं और इनका इस्तेमाल ज्यादातर प्रोफेशनल लोग करते हैं.
also read
Haryanvi Songs: इस हरियाणवी गाने ने यूट्यूब तोड़े सारे रिकार्ड, 1..6 बिलियन से ज्यादा