कहर मचाने आ रहा 15 हजार से कम कीमत वाला Smartphone, 108MP कैमरा और जानें फीचर्स

नई दिल्ली: Infinix ने पिछले हफ्ते Infinix Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को अब 26 अगस्त को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया गया है. Infinix Note 12 Pro का ऑफिशियल लैंडिंग पेज Flipkart पर लाइव हो गया है, जहां पर कंपनी ने स्मार्टफोन के कुछ […]

Advertisement
कहर मचाने आ रहा 15 हजार से कम कीमत वाला Smartphone, 108MP कैमरा और जानें फीचर्स

Amisha Singh

  • August 24, 2022 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Infinix ने पिछले हफ्ते Infinix Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को अब 26 अगस्त को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया गया है. Infinix Note 12 Pro का ऑफिशियल लैंडिंग पेज Flipkart पर लाइव हो गया है, जहां पर कंपनी ने स्मार्टफोन के कुछ बड़ी खासियतों का खुलासा किया है. ऐसे में आइए जानते हैं Infinix Note 12 Pro की कीमत और क्या है इसके फीचर्स…

Infinix Note 12 4G की कीमत

Infinix इस स्मार्टफोन के साथ बजट सेगमेंट को टारगेट करने की कोशिश कर रहा है, यानी कि Note 12 4G की कीमत 15 हजार से कम ही हो सकती है. आपको बता दें, Infinix Note 12 5G को भारत में 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया है.

Infinix Note 12 4G की खासियत

सर्कुलर कैमरा आईलैंड
एक फ्लैट बैक
तीन कैमरा कटआउट
पावर बटन
फ्लैट साइड
वॉल्यूम रॉकर
6.7-इंच AMOLED पैनल
FHD + रिजॉल्यूशन,
60Hz रिफ्रेश रेट
एक ओस-ड्रॉप नॉच

Infinix Note 12 4G के Features

MediaTek Helio G99 चिपसेट के साथ आने वाला यह देश का पहला स्मार्टफोन होगा. आपको बता दें कि Helio G99 मूल रूप से एक उन्नत Helio G96 चिपसेट है, जो अब 12nm नोड के बजाय 6nm नोड पर बेस्ड है. इस चिपसेट के साथ फोन में 8GB LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज होगा.

Infinix Note 12 4G की Camera & Battery

स्मार्टफोन में 108MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और ऑप्टिक्स के लिए AI लेंस दिए जाने की उम्मीद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. 33W रैपिड चार्जिंग के लिए सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी इसे शानदार पावर देगी.

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement