नई दिल्ली: अक्सर कुछ स्मार्टफोन्स के ब्लास्ट होने की खबरें आती रहती है और कई बार ऐसे ब्लास्ट से तो यूजर्स घायल भी हो चुके हैं, ऐसे में आमतौर पर लोग सस्ते व लोकल स्मार्टफोन्स खरीदने से बचते हैं. हालांकि हर बार ये धमाका आपके स्मार्टफोन के खराबी की वजह से ही नहीं होता है. […]
नई दिल्ली: अक्सर कुछ स्मार्टफोन्स के ब्लास्ट होने की खबरें आती रहती है और कई बार ऐसे ब्लास्ट से तो यूजर्स घायल भी हो चुके हैं, ऐसे में आमतौर पर लोग सस्ते व लोकल स्मार्टफोन्स खरीदने से बचते हैं. हालांकि हर बार ये धमाका आपके स्मार्टफोन के खराबी की वजह से ही नहीं होता है. बल्कि कई बार ये घटनाएं यूजर्स की वजह से भी सामने आने लगती हैं. ऐसे में इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनकी बदौलत आप स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की संभावना को काफी हद तक कम कर सकते हैं.
अगर आप आउटडोर में बैठे हैं और आप स्मार्टफोन को घंटों तक ऐसे ही छोड़ देते हैं तो सूरज की तपती गर्मी से स्मार्टफोन काफी ज्यादा हीट होने लगता है. इस हीट के चलते आपके स्मार्टफोन की बैटरी में प्रेशर बढ़ने लगता है. इसके कुछ देर बाद जब आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो उस दौरान प्रोसेसर की गर्मी से ये और भी ज्यादा गर्म हो जाता है जिससे ये फट सकता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि ऐसी कोई समस्या आपके स्मार्टफोन के साथ ना आए तो आउटडोर में इसे सीधे खुले में रखने से बचें।
अगर आप घंटों तक स्मार्टफोन को अपनी जेब में रखते हैं तो इसकी वजह से भी ये काफी ज्यादा गर्म हो सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन को जेब में इसलिए भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि इससे निकलने वाली रेडिएशन आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होती है. कई बार लोग बैग में सामान के साथ ही अपने स्मार्टफोन को रख लेते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये आपके लिए चेतावनी है क्योंकि ऐसा करने से आपकी बैटरी स्टिम्युलेट होती है जिससे आपका स्मार्टफोन फट जाता है. आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. ये टिप्स आप अगर फॉलो करते हैं तो आपके फोन में ब्लास्ट होने की संभावना बेहद कम हो जाती है.