September 17, 2024
  • होम
  • Smart Phones : व्लॉगिंग करने वालों के लिए बेस्ट हैं ये स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Smart Phones : व्लॉगिंग करने वालों के लिए बेस्ट हैं ये स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : January 26, 2024, 2:12 pm IST

नई दिल्लीः स्मार्टफोन हमारी लाइफ का एक आवश्यक हिस्सा बन गया है। ज्यादातर काम इसी के जरिये किए जाते हैं। ऐसे में फोटोग्राफी करने के मकसद से भी लोग बढ़िया कैमरे वाले फोन की तलाश में रहते हैं। हम यहां कुछ ऐसे फोन लेकर आए हैं, जो Vlogging करने वालों के लिए अच्छे साबित होंगे। जो लोग 25,000 से कम में फोटोग्राफी या व्लॉगिंग करने के मकसद से बढ़िया कैमरे वाला फोन लेना चाहते हैं। उनके लिए मोटोरोला का ये फोन सही साबित हो सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13MP का दूसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा उपलब्ध है।

OnePlus Nord CE 3 5G

वनप्लस के इस फोन में 50MP का OIS कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें HDR का फीचर की सुविधा मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 782G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जाता है।

Samsung Galaxy F54

व्लॉगिंग करने वालों के लिए सैमसंग का ये फोन भी अच्छा विकल्प है। इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के दीवानों के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम और Exynos 1380 प्रोसेसर भी मौजूद है।

Vivo T2 Pro 5G

Vivo के इस स्मार्टफोन में 64MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप है। यह 1080p FHD रिकॉर्डिंग कर सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर की भी सुविधा दी गई है।

यह भी पढ़ें- http://Supreme Court of India Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट में 90 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे होगा आवेदन

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन