नई दिल्ली : दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी बहुत गंभीरता से काम कर रहा है. ख़बरों के मुताबिक एक सर्वे के आधार पर कहा कि भारत एआई की दौड़ में भारत में सबसे आगे है.

हालांकि एआई अपनाने की प्रगति, तैयारी, चुनौतियों और गति के साथ-साथ एआई सफलता प्राप्त करने से संबंधित डेटा पर विस्तृत जानकारी प्रदान करती है. भारत, सिंगापुर, यूके और यूएस जैसे देश एआई अपनाने और इनोवेशन में अग्रणी हैं. इसके विपरीत, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसे देश इस तकनीकी प्रगति में पिछड़े माने जाते हैं. इस सर्वेक्षण में दस देशों के 1,300 से अधिक सरकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

also read

IPL 2024: कोलकाता ने दिल्ली को हराकर किया अंक तालिका में बदलाव, जानें कौन सी टीम कहां

अमेरिका और ब्रिटेन भी अब रहे पीछे

अमेरिका और ब्रिटेन की तुलना में भारतीय व्यवसाय AI के इस्तेमाल में अधिक एडवांस अमेरिका और ब्रिटेन की तुलना में भारतीय व्यवसाय AI के इस्तेमाल में अधिक एडवांस

अमेरिका और ब्रिटेन

ख़बरों के अनुसार भारत, सिंगापुर, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे कई अग्रणी देशों में 60 फीसदी कंपनियों के पास एआई परियोजनाएं चल रही हैं और पायलट चरण में हैं. इसके विपरीत स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जर्मनी, जापान जैसे एआई-पिछड़े देशों में केवल 36 % कंपनियों ने इसी तरह की एआई पहल शुरू की है. एआई पर काम कर रहे अग्रणी देश और एआई पर पिछड़े देश का एआई को लेकर अलग-अलग नजरिया है. वैश्विक स्तर पर, एआई-अग्रणी देशों में 67 फीसदी कंपनियों के पास हाइब्रिड आईटी वातावरण है. साथ ही भारत 70 फीसदी के साथ अग्रणी है और जापान 24 फीसदी के साथ पीछे है.

AI में अग्रणी देश का ओवरऑल प्रोडक्शन 50 फीसदी तक अधिक हुआ है और ऑटोमेशन में ये बदलाव 46 फीसदी है. बता दें कि अगर एआई में पिछड़े देशों को प्रतिस्पर्धी बने रहना है तो उन्हें इस पर तेजी से काम करना होगा.

also read

Android 15: अब एंड्रॉयड 15 में जल्द मिलेगा सुपर डार्क मोड फीचर, जानें डिटेल्स