Advertisement
  • होम
  • टेक
  • ChatGPT मोबाइल ऐप पर आया स्क्रीन शेयरिंग फीचर, जानें कैसे करता है काम

ChatGPT मोबाइल ऐप पर आया स्क्रीन शेयरिंग फीचर, जानें कैसे करता है काम

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में OpenAI ने बड़ा कदम उठाते हुए ChatGPT मोबाइल ऐप में वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर पेश किया है। चैटजीपीटी ऐप के इस नए अपडेट के साथ यूजर्स को एडवांस्ड वॉयस मोड का अनुभव मिलेगा। ऐप के चैट बार के नीचे बाईं तरफ वीडियो आइकन दिखाई देगा।

Advertisement
Screen sharing feature comes on ChatGPT mobile app,
  • December 14, 2024 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में OpenAI ने बड़ा कदम उठाते हुए ChatGPT मोबाइल ऐप में वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर पेश किया है। यह नया अपडेट चैटजीपीटी के उपयोग को और अधिक सहज और रोमांचक बनाने के उद्देश्य से लाया गया है। अब यूजर्स एआई चैटबॉट के साथ रियल-टाइम में वीडियो और आवाज के जरिए बातचीत कर सकेंगे।

कैसे करेगा यह काम

चैटजीपीटी ऐप के इस नए अपडेट के साथ यूजर्स को एडवांस्ड वॉयस मोड का अनुभव मिलेगा। ऐप के चैट बार के नीचे बाईं तरफ वीडियो आइकन दिखाई देगा। इस आइकन के जरिए यूजर्स एआई के साथ वीडियो कॉल कर सकेंगे। वहीं स्क्रीन शेयरिंग फीचर को चालू करने के लिए ऐप के थ्री-डॉट मेन्यू में जाकर ‘Share Screen’ विकल्प को चुनना होगा। OpenAI ने इस फीचर को पहले मई 2024 में शोकेस किया था, लेकिन इसे और बेहतर बनाने के लिए इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई।

ChatGPT video sharing Feature

किन यूजर्स को मिलेगा फायदा?

यह नया फीचर खासतौर पर ChatGPT Plus और ChatGPT Pro प्लान के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इन ग्राहकों को अगले हफ्ते ऐप के लेटेस्ट वर्जन के जरिए इस फीचर का लाभ मिल सकेगा।

ChatGPT Pro: इस प्लान की कीमत करीब 17,000 रुपये प्रति महीने है। इसे खासतौर पर डेटा साइंस, प्रोग्रामिंग और लीगल एनालिसिस जैसे पेशेवर कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

ChatGPT Plus: इस प्लान की कीमत लगभग 1,700 रुपये प्रति महीने है।

OpenAI के इस कदम से चैटजीपीटी उपयोगकर्ताओं को पहले से बेहतर अनुभव मिलेगा। वीडियो और स्क्रीन शेयरिंग फीचर न केवल पेशेवरों के लिए उपयोगी है, बल्कि छात्रों, शिक्षकों और अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए भी एक बड़ा बदलाव साबित होगा।

ये भी पढ़ें:  अब Sunglasses करेंगे Google Map और कैमरे का काम, जाने क्या है एयरगो विजन

Advertisement