Advertisement
  • होम
  • टेक
  • स्कैमर्स ने धोखाधड़ी का निकाला ऐसा तरीका, लोग फर्जी खाते में खुद भेज रहें पैसे

स्कैमर्स ने धोखाधड़ी का निकाला ऐसा तरीका, लोग फर्जी खाते में खुद भेज रहें पैसे

जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ कर रही है, वैसे-वैसे स्कैमर्स नए तरीके अपनाकर ठगी करने के मामले सामने ला रहे हैं। इसके चलते ग्राहक जब पेमेंट करते थे, तो पैसे सीधे स्कैमर्स के अकाउंट में जा रहे थे। इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब दुकानदारों को उनके अकाउंट में किसी भी भुगतान का नोटिफिकेशन नहीं मिला।

Advertisement
Tech News, Scammers, UPI , Digital Scam
  • January 14, 2025 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ कर रही है, वैसे-वैसे स्कैमर्स नए तरीके अपनाकर ठगी करने के मामले सामने ला रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के खजुराहो में देखने को मिला, जहां स्कैमर्स ने दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर लगे क्यूआर कोड को बदलकर लोगों से ठगी की। बता दें खजुराहो में स्कैमर्स ने रात के अंधेरे में दुकानों और पेट्रोल पंपों पर लगे असली क्यूआर कोड को हटाकर अपने फर्जी क्यूआर कोड चिपका दिए।

सीधे स्कैमर्स के अकाउंट में आए पैसे

इसके चलते ग्राहक जब पेमेंट करते थे, तो पैसे सीधे स्कैमर्स के अकाउंट में जा रहे थे। इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब दुकानदारों को उनके अकाउंट में किसी भी भुगतान का नोटिफिकेशन नहीं मिला। जब दुकानदारों ने अपने क्यूआर कोड की जांच की, तो पाया कि उनके कोड की जगह स्कैमर्स ने अपने कोड लगा दिए थे। मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि स्कैमर्स ने रात में यह धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने पुष्टि की कि पेट्रोल पंपों सहित कई स्थानों पर यह स्कैम किया गया।

स्कैम से बचने के उपाय

1. कोड की नियमित जांच करें: हर सुबह अपनी दुकान खोलते ही अपने क्यूआर कोड को स्कैन करके चेक करें कि वह सही नाम और अकाउंट से लिंक है या नहीं।
2. ग्राहक से पुष्टि करें: जब भी ग्राहक क्यूआर कोड से पेमेंट करें, उनसे पूछें कि किसका नाम स्क्रीन पर दिख रहा है।
3. पेमेंट का सत्यापन करें: ग्राहक द्वारा दिखाए गए सक्सेसफुल पेमेंट स्क्रीनशॉट के बाद अपने अकाउंट में भुगतान की पुष्टि करें।
4. संदिग्ध कोड को हटाएं: अगर कोई फर्जी क्यूआर कोड मिलता है, तो तुरंत उसकी रिपोर्ट पुलिस को दें और उसे हटा दें।

विशेषज्ञों का कहना है कि ग्राहकों और दुकानदारों दोनों को डिजिटल पेमेंट के दौरान सावधान रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Twitter के साथ-साथ अब TikTok पर भी होगा एलन मस्क का कब्ज़ा, सामने आई रिपॉर्ट


Advertisement