नई दिल्ली : देश में आए दिन साइबर ठगी होती रहती है और कोई भी इसका शिकार बन सकता है. अब 52 वर्षीय उद्यमी साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गई. बता दें कि अपराधियों ने महिला से 2. 7 करोड़ रुपये ठग लिये. इस घोटाले की शुरुआत एक इंस्टाग्राम ग्रुप से जुड़ने से हुई. ये […]
नई दिल्ली : देश में आए दिन साइबर ठगी होती रहती है और कोई भी इसका शिकार बन सकता है. अब 52 वर्षीय उद्यमी साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गई. बता दें कि अपराधियों ने महिला से 2. 7 करोड़ रुपये ठग लिये. इस घोटाले की शुरुआत एक इंस्टाग्राम ग्रुप से जुड़ने से हुई. ये मामला हाल का ही है. महिला को करोड़ो रुपये का चूना लगा है.
also read
एक दिन महिला आंत्रप्रेन्योर को उसके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया. बता दें कि लिंक पर क्लिक करके वो इंस्टाग्राम पर ग्रुप में शामिल हो गईं. इस ग्रुप में महिला को बताया गया है कि आप यूट्यूब पर वीडियो लाइक करके अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं. साथ ही कई तरह के रिवॉर्ड भी मिलेंगे. कुछ दिन बाद महिला से कहा गया कि अगर तुम थोड़ा पैसा लगाओगी तो तुम्हें जल्द ही बड़ा मुनाफा होगा. इसके बाद महिला ने कई बार में कुल 2. 5 करोड़ रुपये का निवेश किया. निवेश के बाद उन्हें रिटर्न तो नहीं मिला लेकिन सारे पैसे निकल गए, महिला आंत्रप्रेन्योर की जिससे बातें हो रही थीं उसने भी अपना नंबर बंद कर दिया.
बता दें कि मामला बेंगलूरू का है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा है कि महिला को 1.7 करोड़ रुपये मिल जाएंगे. इसके साथ ही दूसरी इंस्टॉलमेंट में 30 लाख रुपये मिलेंगे. वैसे सभी लोग इतने भाग्यशाली नहीं होते कि हाथ से निकले हुए पैसे वापस मिल जाएंगे. इस पूरे मामले को देखा जाए तो गलती महिला आंत्रप्रेन्योर की ही है. लालच की वजह से ही वे जाल में फंसीं, अधिकतर लोग इसी तरह फंसते हैं. पहली बात तो ये है कि वीडियो लाइक करने के पैसे नहीं मिलते हैं. इसके साथ कम समय में अधिक पैसे कमाने का रास्ता हमेशा धोखे वाला ही होता है. बेहतर यही है कि आप इस तरह की चीजों से दूर रहे हैं. कोई लिंक भेजता है तो उस पर क्लिक ना करें, बता दें कि किसी अनजान सोशल मीडिया ग्रुप से ना जुड़ें.
also read
कैंपेन के लिए पैसे नहीं हैं… पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से किया इनकार