Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Ayodhya Ram Mandir के नाम पर चल रहा स्कैम, VHP ने दी चेतावनी

Ayodhya Ram Mandir के नाम पर चल रहा स्कैम, VHP ने दी चेतावनी

नई दिल्ली। अयोध्या के भव्य राम मंदिर(Ayodhya Ram Mandir) में 22 जनवरी को रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है। समारोह से पहले भी कई प्रकार की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच, राम मंदिर के नाम पर एक नया स्कैम भी शुरू हो गया है, जिसने विश्व हिंदू परिषद […]

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir
  • January 18, 2024 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। अयोध्या के भव्य राम मंदिर(Ayodhya Ram Mandir) में 22 जनवरी को रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होना है। समारोह से पहले भी कई प्रकार की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच, राम मंदिर के नाम पर एक नया स्कैम भी शुरू हो गया है, जिसने विश्व हिंदू परिषद की चिंता बढ़ा दी है। इस स्कैम के जरिए लोगों से पैसे ऐंठने का काम किया जा रहा है। साथ ही कई जगहों पर लोगों को VIP Entry देने का भी लालच दिया जा रहा है। ऐसे में सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

VIP Entry के नाम पर स्कैम

दरअसल, VHP प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस संबंध में चेतावनी दी है। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि रामभक्तों को भ्रमित किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से इस मामले में सावधान रहने की अपील की। विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, राम भक्तों के साथ VIP दर्शन के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। ऐसे में सभी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसके अलावा ऑनलाइन सेल साइट अमेजॉन पर भी कई ऐसे विज्ञापन देखे जा रहे हैं जो राम मंदिर(Ayodhya Ram Mandir) से संबंधित प्रसाद उपलब्ध कराने का दावा कर रही हैं। जबकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है। बंसल ने अमेजॉन को चेतावनी देते हुए लिखा कि उन्हें ऐसे विज्ञपान को तत्काल हटा देना चाहिए।

अब व्हाट्सएप पर आसानी से बुक करें Delhi Metro की टिकट

अयोध्या के नाम पर की जा रही प्रसाद की बिक्री

इस समय अयोध्या और श्रीरामलला के नाम पर कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रसाद की बिक्री भी की जा रही है। जहां पर लोगों से पैसे के बदले अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद भेजने का दावा किया जा रहा है। जबकि असल में इसका संबंध अयोध्या (Ayodhya Ram Mandir)और रामलला से बिल्कुल नहीं है। अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर भी कई यूजर्स इन प्रोडक्ट को बेच रहे हैं। हालांकि, इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। ऐसे में आमजन को भी काफी सावधान रहने की आवश्यकता है।

Advertisement