SBI Whatsapp feature: SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब नहीं लगाने होंगे Bank के चक्कर, Whatsapp पर होंगे जरूरी काम

नई दिल्ली. SBI Whatsapp feature: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है, अब आपको बैंक से जुड़े छोटे-मोटे काम के लिए बार-बार बैंक जाने और लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है. SBI ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवा शुरू कर दी है. आइए जानते हैं उन सर्विसेज के बारे में जो SBI ग्राहकों को WhatsApp पर देने वाली है:

फोन पर मिलेंगी ये सुविधाएं

एसबीआई की व्हाट्सऐप बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल आप ये जानकारियां जानने के लिए कर सकते हैं:

1. Account Balance
2. Mini Statement (पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी)

इसी के साथ एसबीआई ने यह भी खुलासा किया कि अब खाताधारक योनो ऐप में लॉग इन किए बिना या मिनी स्टेटमेंट के लिए एटीएम में जाए बिना ही वाहट्सएप्प पर ये जानकारी पा सकते हैं इसलिए, अगर आपका भी एसबीआई में खाता है और आप नई एसबीआई व्हाट्सऐप बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सऐप सर्विस के लिए अपना एसबीआई अकाउंट रजिस्टर करना होगा और पहले एक एसएमएस के माध्यम से इसपर अपनी सहमति देनी होगी, इसके बाद ही आपको फोन पर ये जानकारियां मिलेंगी।

ऐसे करें रजिस्टर

Step 1: Bank Account को SBI Whatsapp Banking Service के साथ रजिस्टर करने के लिए ‘SMS WAREG A/C No लिखकर (917208933148) पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से भेज दें, इसके बाद एक बार जब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो आप SBI की Whatsapp Service का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Step 2: Whatsapp पर (+909022690226) पर Hi भेजें, इसके बाद ये पॉप अप मैसेज खुल जाएगा.

Step 3: अब आपको स्क्रीन पर अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, De-Register Whatsapp Banking का ऑप्शन दिया जाएगा.

Step 4: Account का बैलेंस चेक करने के लिए आपको 1 टाइप करना होगा जबकि Mini Statement के लिए आपको 2 टाइप करना होगा.

 

Ankita singh murder: सिरफिरे शाहरुख़ ने एकतरफा प्यार में ले ली अंकिता की जान

 

 

Tags

check sbi account balancehindi newshow to do SBI whatsapp bankingNews in HindiSBIsbi mini statementsbi newssbi whatsapp bankingsbi whatsapp featuresbi whatsapp serviceState Bank of Indiawhatsappwhatsapp bankingwhatsapp newsएसबीआईएसबीआई अकाउंट बैलेंस की जांच करेंएसबीआई न्यूजएसबीआई मिनी स्टेटमेंटएसबीआई व्हाट्सऐप फीचरएसबीआई व्हाट्सऐप बैंकिंगएसबीआई व्हाट्सऐप सर्विसव्हाट्सऐपव्हाट्सऐप न्यूजव्हाट्सऐप बैंकिंगस्टेट बैंक ऑफ इंडिया
विज्ञापन