नई दिल्ली, Sanyo Kaizen TV Series Launched In India: भारत में स्मार्ट टीवी की भारी डिमांड और पिक्चर क्वॉलिटी पर ग्राहकों के ज्यादा फोकस होने के ट्रेंड को देखते हुए जापान की फेमस इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट मेकर कंपनी पैनासोनिक के ऑनलाइन ब्रांड सैन्यो ने भारत में कायजन सीरीज के टीवी लॉन्च किए हैं. यह कायजन के एन्ड्रॉयड टीवी की नई सीरीज है जो गूगल द्वारा प्रमाणित है और अत्याधुनिक जापानी टेक्नॉलजी से लैस है. एन्ड्रॉयड पाई 9.0 पर चलने वाली यह नई सीरीज टीवी देखने का बेहतर अनुभव देती है और इसमें गूगल का यूजर-फ्रेंडली और डाइनामिक इंटरफेस भी है. 32 इंच के कायजन एचडीआर टीवी की कीमत 12,999 रुपये है और 43 इंच के 4K टीवी की कीमत 28,999 रुपये है. ग्राहक Amazon.in पर भी कायजन टीवी खरीद सकते हैं.
सैन्यो के इन एन्ड्रॉयड टीवी कायजन की विशेषताओं की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये टीवी प्रीमियम सिनेमेटिक अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. इनमें अनेक खूबियां हैं. नई कायजन सी में फ्लेम रिटार्डैंट वीओ मटीरियल के साथ आईपीएस सुपरब्राइट एलईडी डिस्प्ले और बेजल-लेस डिजाइन है. इन मॉडल्स में लेटेस्ट एन्ड्रॉयड पाई 9.0 सॉफ्टवेयर और कंटेंट कास्टिंग के लिए बिल्ट-इन क्रोमकास्ट है, ताकि दर्शक अपनी पसंदीदा फिल्म, टीवी शो, वेब सीरीज और फोटो सीधे अपने मोबाईल से सैन्यो एन्ड्रॉयड टीवी पर देख सकेंगे. कायजन सीरीज की वॉयस सर्च क्षमताओं के साथ ग्राहक अपने टीवी से लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में पूछ सकते हैं, स्कोर देख सकते हैं या फिर लाइट को कंट्रोल कर सकते हैं.
सैन्यो के ये एन्ड्रॉयड टीवी कायजन सहज व इनोवेटिव डिजाइन और शानदार फंक्शन के साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स को सपोर्ट कर दर्शकों को अतुलनीय यूजर एक्सपीरियंस देते हैं. सैन्यो ने टीवी रिमोट पर एक डेडिकेटेड नेटफ्लिक्स बटन दिया है. इसके अलावा रिमोट पर एक गूगल असिस्टेंट बटन भी है, जो पूरी तरह से हैंड्स-फ्री वॉयस इंटरैक्शन प्रदान करता है और यूजर अपनी आवाज से अपने टीवी को कंट्रोल कर सकता है.
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…