Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Sanchar Saathi: संचार साथी पोर्टल की मदद से लें आपके नाम पर हो रहे मोबाइल नंबर कि जानकारी

Sanchar Saathi: संचार साथी पोर्टल की मदद से लें आपके नाम पर हो रहे मोबाइल नंबर कि जानकारी

नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि घर का कोई सदस्य, दूसरे सदस्यों के लिए अपने ही आधार पर सिम कार्ड खरीद लेता है। दरअसल, एक आधार कार्ड पर एक से अधिक सिम कार्ड खरीदने की सुविधा मिलती है। लेकिन आपको ये जानकारी होना आवश्यक(Sanchar Saathi) है कि आपके नाम पर कितनी सिम खरीदी गई […]

Advertisement
Why abbreviation for number is No.
  • January 29, 2024 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि घर का कोई सदस्य, दूसरे सदस्यों के लिए अपने ही आधार पर सिम कार्ड खरीद लेता है। दरअसल, एक आधार कार्ड पर एक से अधिक सिम कार्ड खरीदने की सुविधा मिलती है। लेकिन आपको ये जानकारी होना आवश्यक(Sanchar Saathi) है कि आपके नाम पर कितनी सिम खरीदी गई है। ऐसा कई बार देखा जाता है कि किसी दूसरे के आधार कार्ड का इस्तेमाल कोई अनजान व्यक्ति कर रहा होता है, वो भी बिना कार्ड होल्डर की जानकारी के।

संचार साथी पोर्टल(Sanchar Saathi)

ऐसे में किसी दूसरे व्यक्ति के आधार पर लिए गए सिम का गलत उपयोग, कार्ड होल्डर को मुसीबत में ला सकता है। इसी लिए सरकार प्रत्येक नागरिक को ये सुविधा देती है कि वो अपने नाम पर लिए गए सभी सिम की जानकारी ले सके। इसमें सरकार का संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi)आपके काम आ सकता है। आइए जानते हैं कि संचार साथी पोर्टल की मदद से आपके आधार कार्ड पर कुल लिए गए सिम की जानकारी कैसे ली जा सकती है।

ऐसे लें जानकारी

  • इसके लिए सबसे पहले संचार साथी पोर्टल की आधिकारिक साइट https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाएं।
  • अब स्क्रॉल डाउन कर के Citizen Centric Services पर जाकर Know Your Mobile Connections पर टैप करें।
  • अगर आप चाहें तो tafcop.sancharsaathi.gov.in पर भी डायरेक्ट क्लिक कर सकते हैं।
  • अब यहां आपको अपने मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।
  • इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को फिल करें।
  • अब आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगी।
  • इस ओटीपी को ब्लैंक बॉक्स में फिल कर दें।
  • ऐसा करने से आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर Mobile numbers registered in your name के आगे 1,2,3 नंबर लिखा दिखाई दे जाएगा।
  • साथ ही आपके नाम पर इस्तेमाल किए जा रहे नंबर 9198xxxx9939 के रूप में दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- बच्चों की साइबर सुरक्षा के खतरे को बढ़ा रहे हैं एआई ऐप्स और स्मार्ट होम डिवाइस

Advertisement