Samsung Galaxy Tab S5e Launch: सैमसंग ने Galaxy Tab A 10.1 और Galaxy Tab S5e टैबलेट बाजार में उतारे हैं. Galaxy Tab S5e सैमसंग का अब तक का सबसे पतला टैबलेट है. मार्च के बाद इसकी बिक्री शुरू होगी.
नई दिल्ली. सैमसंग दो नए एंड्रायड टैबवेट लॉन्च करने जा रहा है. सैमसंग ने Galaxy Tab A 10.1 और Galaxy Tab S5e को मार्केट में उतारे हैं. सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 5ई कंपनी के अब तक आए टैबलेट में सबसे पतला है. इसकी मोटाई 5.5 मिलीमीटर है. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 5 ई में हाल ही में आए आईपैड की तरह स्लीक मैटलिक बॉडी दी गई है. साथ ही इसमें AMOLED डिस्प्ले और एलटीई कनेक्टिविटी दी गई है. इसकी बिक्री मार्च महीने के बाद शुरू होगी. वहीं दूसरी ओर सैमसंग के किफायती टैबलेट गैलेक्सी टैब ए 10.1 फिलहाल जर्मनी में ही लॉन्च किया जाएगा. अन्य देशों में इसकी बिक्री कब होगी फिलहाल इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 5ई के दाम और फीचर्स-
सैमसंग गैलेक्लसी टैब एस 5ई 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, इन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसके अलावा कंपनी इसे वाई-फाई ऑनली और एलटीई कनेक्टिविटी दो ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारेगी. सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 5ई के वाई-फाई ऑनली मॉडल की शुरुआती कीमत 28 हजार 500 रुपए के करीब रहेगी. जबकि एलटीई मॉडल की कीमत करीब 38 हजार 500 रुपए के करीब होगी.
Built for connectivity and entertainment.
Introducing the new Samsung #GalaxyTabS5e. A Lot more tablet in a lot thinner frame.
Learn more: https://t.co/cVT9TD07w8 pic.twitter.com/l3GKmz2Fgf— Samsung Mobile (@SamsungMobile) February 15, 2019
गैलेक्सी टैबलेट एस 5ई में 10.5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले (2560*1600 पिक्सल के साथ) दी गई है. इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ यूएसबी टाइप- सी और पोगो कनेक्टर दिया गया है. साथ ही यह टैबलेट एंड्रायड 9 पाई वर्जन से युक्त है. इसमें फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ 7,040 mAH की बैटरी है.
Samsung Galaxy Tab Active 2: सैमसंग न्यू रगेड टैबलेट गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 भारत में हुआ लॉन्च, ये हैं फीचर्स और कीमत
Amazon Apple Fest iPhone sale: अमेजन पर एपल प्रोडक्ट्स की लगी सेल, आईफोन, मैकबुक, आईपैड सभी पर मिल रहा भारी डिस्काउंट