Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Samsung 5G Smartphone: जल्द आएगा सैमसंग 5जी स्मार्टफोन, 12 जीबी रैम, 1 टीबी स्टोरेज के साथ ये फीचर्स होंगे खास

Samsung 5G Smartphone: जल्द आएगा सैमसंग 5जी स्मार्टफोन, 12 जीबी रैम, 1 टीबी स्टोरेज के साथ ये फीचर्स होंगे खास

Samsung 5G Smartphone: हाल ही में सैमसंग ने 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसी के बाद अटकलें शुरू हो गई हैं कि सैमसंग का अगला फोन इससे भी ज्यादा खास होगा. सैमसंग के अगले फोन के फीचर की जानकारी लीक की जा रही है और कहा जा रहा है अगला फोन 5जी स्मार्टफोन होगा जिसमें 12 जीबी रैम के साथ 1 टीबी स्टोरेज दी जाएगी.

Advertisement
Samsung
  • November 27, 2018 11:59 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गैजेट्स कंपनी सैमसंग ने हाल ही में 4 रियर कैमरे वाला ए9 स्मार्टफोन लॉन्च किया. इस स्मार्टफोन में 4 कैमरों के साथ 6जीबी और 8जीबी रैम दी जा रही है. ये फोन 39,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है. इसी के बाद सैमसंग के दूसरे फोन के फीचर्स की जानकारी लीक होने लगी हैं. सैमसंग गैलेक्सी एस10 के फीचर लीक हो रहे हैं जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग का ये नया स्मार्टफोन कुछ खास फीचर्स के साथ आ रहा है.

इस स्मार्टफोन में खास बात ये होगी की ये स्मार्टफोन 12जीबी रैम के साथ मिलेगा. केवल इतना ही नहीं बल्कि इसमें 1 टीबी की स्टोरेज भी दी जाएगी. हाल ही में लॉन्च किए गए ए9 में कंपनी ने 6 और 8 जीबी की रैम दी है. वहीं अब कयास हैं कि एस10 में कंपनी कई वेरिएंट उतारेगी जिनमें से टॉप वेरिएंट में 12जीबी रैम और 1टीबी स्टोरेज दिया जाएगा. ये एक प्रीमीयम फोन होगा जो 5जी सपोर्ट के साथ आएगा. बहुत समय से खबरें आ रही हैं कि सैमसंग अपने गैलेक्सी एस सीरीज स्मार्टफोन की 10वीं सालगिरह पर 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=198CKROIGMs

कहा जा रहा है कि इनमें से तीन फोन फरवरी-मार्च में लॉन्च किए जाएंगे वहीं चौथा फोन थोड़े समय बाद आएगा. तीन फोन एस10 नाम से होंगे और चौथे फोन को बियॉन्ड एक्स कहा जाएगा. खबरों के अनुसार इस फोन में 6.7 इंच डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें कुल 6 कैमरा होंगे जिनमें से चार पीछे और दो फोन के आगे की तरफ दिए जाएंगे. कहा जा रहा है कि बियॉन्ड एक्स में 5जी सपोर्ट दिया जाएगा इस कारण ये फोन तभी लॉन्च होगा जब सिम सर्विस देने वाली कंपनियां 5जी लॉन्च करेंगी. हालांकि इस फोन की कीमत और बाकि फीचर की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Samsung Galaxy A9 2018: सैमसंग गैलेक्सी A9 2018 भारत में लॉन्च, 4 रियर कैमरे वाले फोन के बारे में जानें सब कुछ

Samsung Galaxy A8s teased hole design display: सैमसंग ने पेश किया किया गैलेक्सी ए8 एस स्मार्टफोन के लिए होल डिजाइन फ्रंट कैमरा

Tags

Advertisement