Xiaomi को पीछे छोड़ आगे पहुंचा sumsung , अगले साल तक बन सकता है नंबर वन ब्रांड

नई दिल्ली। साउथ कोरिया समेत पूरे विश्व का पॉपुलर ब्रांड Samsung जल्द चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi को भारत में पछाड़ सकता है। बता दें , एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल तक मोबाइल वॉल्यूम के मामले में Xiaomi को पीछे करके sumsung देश का सबसे नंबर वन ब्रांड बन सकता है। कई समय पहले तक […]

Advertisement
Xiaomi को पीछे छोड़ आगे पहुंचा sumsung , अगले साल तक बन सकता है नंबर वन ब्रांड

Tamanna Sharma

  • December 21, 2022 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। साउथ कोरिया समेत पूरे विश्व का पॉपुलर ब्रांड Samsung जल्द चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi को भारत में पछाड़ सकता है। बता दें , एक रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल तक मोबाइल वॉल्यूम के मामले में Xiaomi को पीछे करके sumsung देश का सबसे नंबर वन ब्रांड बन सकता है। कई समय पहले तक Xiaomi के स्मार्टफोन्स की भारत में धूम मची हुई थी। लेकिन अब धीरे-धीरे समय बदलता चला गया और अब मार्केट एनालिस्ट मान रहे हैं कि जल्द Samsung भारत का सबसे पॉपुलर फ़ोन ब्रांड बन जाएगा।

लोगों की बढ़ी परचेजिंग पावर

बता दें , पहले लोग जहां 10 हजार या उससे कम में भी फोन खरीद लेते थे तो अब वही लोगों का बजट बढ़कर 18 से 20 हजार रुपये तक पहुंच गया है। इस रेंज में लोग शाओमी की बजाय सैमसंग को ज़्यादा महत्व दे रहे है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि सैमसंग के फाइनेंसिंग स्कीम का बहुत फायदा भी कंपनी को मिल रहा है। गौरतलब है कि ,ज्यादातर रिटेलर इसका इस्तेमाल कर प्रीमियम डिवाइस को बेच रहे हैं और अच्छा प्रॉफिट कमा रहे है।

sumsung हो सकता है टॉप पर

मीडिया जानकारी के मुताबिक , सैमसंग को इस प्रॉफिट का अच्छा फायदा मिल सकता है और वो Xiaomi को पीछे छोड़ टॉप पर कब्जा जमा सकता है । बता दें , एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्राइस लेडर में मार्केट बहुत मूव कर चुकी है। लोगों का एवरेज सेलिंग प्राइस 20 हजार तक पहुंच रहा है। सूत्रों के अनुसार , 20 हजार रुपये के ऊपर के फोन में शाओमी के फोन्स को खरीदना लोग पसंद नहीं करते हैं और न ही उसे किसी को बेचना चाहते है। अगर बात करे , रेवन्यू शेयर के मामले में Samsung पहले से टॉप पर है , लेकिन अगले साल तक ये वॉल्यूम शेयर मार्केट में भी टॉप पर पहुंच सकता है और नंबर वन ब्रांड बन सकता है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement