Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy Tab Active 2 Rugged Launch: सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 का रग्ड वर्जन लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ इस कीमत पर मिलेगा भारत में

Samsung Galaxy Tab Active 2 Rugged Launch: सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 का रग्ड वर्जन लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ इस कीमत पर मिलेगा भारत में

Samsung Galaxy Tab Active 2 Rugged Launch: सैमसंग ने गैलेक्सी टैब एक्टिव-2 रग्ड टैबलेट (Rugged tablet) लॉन्च कर दिया है. यह टैबलेट भारत में 50 हजार 990 रुपए की कीमत में अगले महीने से मिलेगा. इसमें पोगो पिन और वाटर-डस्ट प्रूफ जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Samsung Galaxy Tab Active 2 Rugged Launch in India
  • February 14, 2019 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी टैब एक्टिव 2 रग्ड वर्जन (Rugged Tablet) लॉन्च कर दिया है. भारत में इस टैबलेट की कीमत 50 हजार 990 रुपए रहेगी और मध्य मार्च तक ग्राहकों को उपलब्ध हो सकेगा. यह सैमसंग के पूर्व में आए गैलेक्सी टैब एक्टिव-2 का ही एडवांस वर्जन है.

सैमसंग गैलेक्सी टैब एक्टिव-2 Rugged में टच को और भी इम्प्रूव किया गया है. यह टेबलेट पोगो पिन (Pogo Pin), बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन और एस पेन (S Pen) सपोर्ट के साथ आ रहा है. पोगो पिन के जरिए यूजर्स टैबलेट को लैपटॉप या कीबोर्ड जैसी अन्य डिवाइस के साथ आसानी से अटैच कर सकेंगे. डिवाइस को हैकर्स और वायरस से सुरक्षित रखने के लिए इसमें नोक्स (Knox) सेक्योरिटी फीचर भी दिया गया है.

धूल और पानी को अंदर जाने से बचाने के लिए इस टैबलेट में IP68 रेटिंग दी गई है. यह डिवाइस को गिरने पर लगने वाले झटकों से बचाएगा, साथ ही बारिश की बूंदों और धूल के कणों को अंदर जाने से रोकेगा. आप इस डिवाइस को करीब 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रख सकेंगे.

Samsung Galaxy Tab Active 2 Rugged tablet specifications-
– 4,450mAH की बैटरी क्षमता
– 1280*800 पिक्सल के रेजोल्यूशन की 8 इंच डिस्प्ले
– Android 7.1.1 Nougat operating system
– 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज (इसे एक्सटर्नल एसडी कार्ड लगाकर बढ़ा भी सकते हैं)
– 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

Redmi Note 7 Launch Date: पता चल गया, 28 फरवरी को इन दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगा रेडमी नोट 7
Samsung Galaxy S Series Leaks: सैमसंग एस 10, एस 10 प्लस और एस 10 ई के फीचर्स और कीमत हुई लीक, यहां जानें स्पेसिफिकेशन और प्राइस सहित कई अहम जानकारी

Tags

Advertisement