नई दिल्ली: Samsung ने हाल ही में अपने लेटेस्ट Galaxy Z Fold 4 फोन को बाजार में लॉन्च कर दिया है, जो कई सारे शानदार फीचर्स के साथ आता है. Galaxy Z Fold 4 के सामने की तरफ आपको 6.2-इंच का डिस्प्ले मिलता है. इसके साथ ही इसमें 120 हर्ड्स का रिफ्रेश रेट भी मिलता […]
नई दिल्ली: Samsung ने हाल ही में अपने लेटेस्ट Galaxy Z Fold 4 फोन को बाजार में लॉन्च कर दिया है, जो कई सारे शानदार फीचर्स के साथ आता है. Galaxy Z Fold 4 के सामने की तरफ आपको 6.2-इंच का डिस्प्ले मिलता है. इसके साथ ही इसमें 120 हर्ड्स का रिफ्रेश रेट भी मिलता है. Galaxy Z Fold 4 के अंदर की तरफ आपको 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है. इसके साथ ही इस 1.5 लाख के फोन में आपको Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है. वहीं कैमरे की बात करें तो इसके पीछे की तरफ आपको 50MP का वाइड लेंस, 10MP का टेलिस्कोप लेंस और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिलता है. आइए देखते हैं कि इसमें आपको और क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं…
स्ट्रॉन्ग बॉडी
वजन 265 ग्राम
Gorilla Glass Victus+ ग्लास
एलिमूनियम फ्रेम
IPX8 रेटिंग
6.2-इंच का डिस्प्ले
120 हर्ड्स का रिफ्रेश रेट
अंदर की तरफ 6.7-इंच का डिस्प्ले
व्यूइंग एक्सपीरियंस
Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर
पीछे की तरफ 50MP का वाइड लेंस,
10MP का टेलिस्कोप लेंस
12MP का अल्ट्रावाइड लेंस
दो सेल्फी कैमरा
सामने वाली स्क्रीन में 10MP
अंदर की स्क्रीन में 4MP का अंडर स्क्रीन कैमरा (यानी कि स्क्रीन में आपको कैमरा नजर नहीं आएगा)
नीचे और ऊपर की तरफ स्पीकर ग्रिल
4,400mAh की बैटरी
25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
12GB/256GB वेरिएंट =1,54,999 रुपये
12GB/512GB वेरिएंट =1,64,999 रुपये
12GB/1TB वेरिएंट =1,84,999 रुपये
(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)