नई दिल्ली: Samsung का फोर्थ जनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 अब भारत में प्री-बुक के लिए उपलब्ध हैं. बता दें, Galaxy Z Flip4 और Galaxy Z Fold4 की प्री-बुक सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 16 अगस्त यानी आज से शुरू गई है. […]
नई दिल्ली: Samsung का फोर्थ जनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 4 और Samsung Galaxy Z Flip 4 अब भारत में प्री-बुक के लिए उपलब्ध हैं. बता दें, Galaxy Z Flip4 और Galaxy Z Fold4 की प्री-बुक सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 16 अगस्त यानी आज से शुरू गई है. खरीदने वाले इसे आज से ही Samsung लाइव पर प्री-बुक भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं Galaxy Z Flip4 और Galaxy Z Fold4 की कीमत और शानदार फीचर्स के बारे में.
-8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 89,999 रुपये और
-8GB + 256GB वैरिएंट के लिए 94,999 रुपये है.
-12GB + 256GB वैरिएंट के लिए 1,54,999 रुपये और
-12GB + 512GB वैरिएंट के लिए 1,64,999 रुपये है.
हार्डवेयर स्पेक्स
स्नैपड्रैगन 8+
जेन 1 चिपसेट
8GB रैम
128GB,
256GB
512GB
3700mAh बैटरी
4 25W वायर्ड चार्जिंग 2.0
रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
Galaxy Z Flip 4 में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप दिया जाता है. इसका मेन कैमरा 12-मेगापिक्सल है जिसमें 1.8µm पिक्सेल और OIS है. इसके साथ ही मेन सेंसर के साथ 123-डिग्री एरिया के साथ दूसरा 12-मेगापिक्सल सेंसर है. कैमरा लगभग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 जैसा ही है, हालांकि, Samsung ने दावा किया है कि इसका मेन कैमरा 65% ब्राइटर इमेज को क्लिक कर सकता है.
इसके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसके साथ ही, आपको बता दें कि जो ग्राहक 17 अगस्त की मिड नाईट से पहले Samsung लाइव के दौरान Samsung Galaxy Z Flip4 And Galaxy Z Fold4 खरीदते हैं, तो उन्हें 5199 रुपये का वायरलेस चार्जर डुओ बिल्कुल फ्री में मिलेगा.