नई दिल्ली.Samsung Galaxy W2019 Launch: सैमसंग जल्द ही एक धमाकेदार फोन लॉन्च करेगी, जिसमें दो स्क्रीन होगी. हाल ही में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी डब्ल्यू2019 फ्लिप फोन की झलक दिखाई दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है और डिजाइन पिछले डब्ल्यू2018 के जैसा ही होगा.
इस फोन में 4.2 इंच की दो सुपर ओमोल्ड स्क्रीन दी गई हैं साथ ही यह 3000 एमएएच बैटरी से लैस है. कहा जा रहा है कि यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर चलेगा. पिछले मॉडल में स्नैपड्रैगन 835 वाला प्रोसेसर था. इस एंड्रॉयड फोन का डाइमेंशन 132.9x63x2x17.3(mm) होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ कोरिया की नामी कंपनी सैमसंग का यह धांसू स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च हो सकता है और यह फोन टैबलेट की तरह काम करेगा. बताया जा रहा है कि मुड़ने वाले फोन को लेकर यह सैमसंग का प्रयोग है, जिससे मार्केट की राय पता चलेगी.
गौरतलब है कि एक जमाने में नोकिया को पछाड़ कर नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी बनने वाली सैमसंग का आज विवो, ओप्पो और शाओमी जैसी कंपनियों से मुकाबला है. ये कंपनियां बहुत कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन पेश कर रही हैं, जिससे कॉम्पिटिशन और भी तगड़ा हो गया है. एेसे में खुद को प्रतियोगिता में खुद को बनाए रखने के लिए स्मार्टफोन अब नए वैरिएंट्स पर काम कर रही है, ताकि उपभोक्ताओं के बीच जगह बनाए रख सके. पिछले दिनों सैमसंग ने गैलेक्सी ए9 प्रो (2018) लॉन्च किया था, जिसके बैक में स्क्वॉड कैमरा सिस्टम दिया गया है. चार कैमरे से लैस इस फोन को गैलेक्सी ए9 स्टार भी कहा जाता है.
Nokia 7.1 Plus Smartphone Launch Date: कल होगा नोकिया 7.1 प्लस लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…