Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy Tab S6, Watch 4G Active 2 Launched: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी टैब एस6 और दो स्मार्ट वॉच, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Samsung Galaxy Tab S6, Watch 4G Active 2 Launched: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी टैब एस6 और दो स्मार्ट वॉच, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Samsung Galaxy Tab S6, Galaxy Watch 4G, Galaxy Watch Active 2 Launched: सैमसंग ने भारत में एक नया टैबलेट और दो स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने गुरुवार को सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 के साथ गैलेक्सी वॉच 4G और गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 को भारतीय बाजार में उतारा. सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 टैबलेट S-Pen कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आ रहा है. वहीं सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4G में ई सिम का सपोर्ट मिल रहा है. आइए जानते हैं इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स.

Advertisement
Samsung Galaxy Tab S6, Galaxy Watch 4G, Galaxy Watch Active 2 Launched
  • October 10, 2019 10:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सैमसंग ने भारत में गुरुवार को एक नया टैबलेट और दो स्मार्टवॉच लॉन्च किए हैं. सैमसंग गैलेक्सी टैब S6, गैलेक्सी वॉच 4G और गैलेक्सी वॉच एक्टिव से पर्दा उठ गया है. हालांकि इन तीनों प्रोडक्ट्स को अगस्त महीने में ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया था, अब इन्हें भारतीय बाजार में उतारा गया है. सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 और गैलेक्सी वॉच 4G, ये दोनों डिवाइस 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आ रहे हैं. सैमसंग के ये तीनों लेटेस्ट प्रोडक्ट शुक्रवार 11 अक्टूबर से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. आइए जानते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी टैब S6, गैलेक्सी वॉच 4G और गैलेक्सी वॉच एक्टिव की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स क्या हैं.

Samsung Galaxy Tab S6 की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशंस-
सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 के भारत में दाम 59,900 रुपये रखे गए हैं. यह टैबलेट माउंटेन ग्रे और क्लाउड ब्लू रंगों में उपलब्ध है. इसमें 10.5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले लगी है जो कि एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ आ रही है.

सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 में क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा है. इस टैबलेट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है. सबसे खास बात यह है कि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसका स्टोरेज 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर लगा है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

इस टैबलेट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, S पेन सपोर्ट मौजूद है. इसमें 7,040mAh की पावरफुल बैटरी लगी है. S पेन में 0.35mAh की बैटरी मौजूद है जो कि वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है. इसका वजन 420 ग्राम है.

Samsung Galaxy Watch 4G की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशंस-
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4G की बात करें तो इसके दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं. इसके 42mm मॉडल के दाम 28,490 रुपये और 46mm मॉडल के दाम 30,990 रुपये हैं. सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4G के 42mm वेरिएंट में 1.2 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले लगी है. वहीं 46mm वेरिएंट में 1.3 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें 4G ई-सिम की कनेक्टिविटी दी गई है.

इस स्मार्टवॉच में ड्यूल कोर सैमसंग Exynos 9110 प्रोसेसर लगा है. साथ ही 1.5 जीबी रैम के साथ 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है. इस वॉच में ब्लूटूथ, वाईफाई जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. एक्सिलेरोमीटर, बैरोमीचर, एंबिएंट लाइट, हार्ट रेट मॉनिटर, जीरोस्कॉप जैसे सेंसर लगे हैं. सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4G यूजर्स के स्ट्रेस को मैनेज करती है, आपके सोने के घंटों और वर्कआउट को मॉनिटर करती है. इसमें कई तरह के फिटनेस फीचर दिए गए हैं.

Samsung Galaxy Watch Active 2 की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशंस-
सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 के भी दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं. इसके एल्यूमिनियम बॉडी मॉडल के दाम 26,990 रुपये हैं, जबकि स्टेनलेस स्टील बॉडी मॉडल की कीमत 31,990 रुपये है. दोनों ही मॉडल्स में आपको तीन अलग-अलग रंगों के विकल्प मिल जाएंगे.

सैमसंग की स्मार्टवॉच में 44mm की 1.4 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि कॉनर्नर गोरिल्ला ग्लास DX+ के प्रोटेक्शन के साथ आ रही है. इसमें भी सैमसंग Exynos 9110 प्रोसेसर लगा है. यह 1.5 जीबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज विकल्प के साथ आ रही है.

सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 में हार्ट रेट सेंसर, ईसीजी, एक्सीलेरोमीटर, बैरोमीटर, एंबिएंट लाइट और जीरोस्कॉप जैसे सेंसर लगे हैं. साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है. इस वॉच में 340mAh की बैटरी लगी है जिसे कॉम्पिटेबल सैमसंग स्मार्टफोन से वायरलेस चार्ज किया जा सकता है.

Also Read ये भी पढ़ें-

Vivo Diwali Offer 2019: दिवाली सीजन में वीवो V15 प्रो, Y17, Y90 समेत इन मोबाइल फोन पर मिल रही 2,000 रुपये तक की छूट

स्मार्टफोन से धमाल मचाने के बाद अब रियलमी भारत में लॉन्च करेगा स्मार्ट टीवी, दिसंबर में XT 730G और X2 Pro के साथ हो सकता है पेश

 

Tags

Advertisement