September 19, 2024
  • होम
  • Samsung Galaxy S24 series: जानें किन खूबियों के साथ लॉन्च होने जा रही है सैमसंग की नई सीरीज Galaxy S24

Samsung Galaxy S24 series: जानें किन खूबियों के साथ लॉन्च होने जा रही है सैमसंग की नई सीरीज Galaxy S24

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : January 15, 2024, 8:33 pm IST

नई दिल्ली। इस समय बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन की सीरीज़ की लॉन्चिंग में लगी हुई हैं। ऐसे में सैमसंग का अपकमिंग मेजर स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट 17 जनवरी को किया जाएगा। इस इवेंट (Galaxy Unpacked event) के साथ कंपनी की मच अवेटेड सीरीज Samsung Galaxy S24 series भी लॉन्च की जाएगी। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि सैमसंग के S फ्लैगशिप सीरीज को लेकर ग्राहकों का इंतजार भी जल्द खत्म होने जा रहा है। Samsung Galaxy S24 series की खूबियों को लेकर कई रिपोर्ट सामने आई हैं। आइए जानतें हैं इसकी खूबियों के बारे में-

Samsung Galaxy S24 series की खूबियां

परफोर्मेंस

Galaxy S24 मॉडल Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आने की संभावना है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी दावा किया गया है कि भारत में सैमसंग अपनी इस सीरीज को Exynos 2400 चिपसेट के साथ ला सकता है। वहीं इसके रैम की बात करें तो S24 मॉडल 8GB रैम और S24 Ultra के 12GB रैम तक आने की उम्मीद की जा रही है। जानकारी के अनुसार Galaxy S24 को 128/256/512GB स्टोरेज, S24+ फोन 256/512GB स्टोरेज और S24 Ultra फोन 256GB/512GB/1TB स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है।

बैटरी

बताया जा रहा है कि Galaxy S24 मॉडल में 4000mAh के साथ 25W चार्जिंग सपोर्ट, S24+ में 4900mAh बैटरी के साथ 45W चार्जिंग सपोर्ट और S24+ मॉडल को 5000mAh के साथ 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरा

Galaxy S23 Ultra के साथ पहले ही 200MP मेन कैमरा पेश किया जा चुका है। जिसके बाद अब ये उम्मीद लगाई जा रही है कि अपकमिंग Galaxy S24 मॉडल में हाई रेजोल्यूशन सेंसर के साथ कैमरा उपलब्ध होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन में 10MP 3x ऑप्टिकल टेलीफोटो और 50MP 5x पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है।

डिजाइन

Samsung Galaxy S24 series को लेकर माना जा रहा है कि नए लाइनअप के मॉडल S23 लाइनअप जैसे ही होंगे। वहीं S24 और S24+ में स्कायर ऑफ एज डिजाइन देखा जा सकता है। S24 Ultra को कंपनी इसके सिग्नेचर कॉन्टोर एज के साथ ला सकती है।

स्लो नेटवर्क से परेशान हैं तो फोन में करें ये सेंटिंग्स, मिलेगी हाई स्पीड

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन