नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को कहा कि वह अप्रैल में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. कंपनी ने इसे दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन होने का दावा किया है. साउथ कोरिया की टेक कंपनी ने कहा कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 5जी की सेल 5 अप्रैल से शुरू होगी.
इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने अब तक कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसकी कीमत साउथ कोरिया में 1,322 डॉलर यानी 91,300 रुपये हो सकती है. सोमवार को नेशनल रेडियो रिसर्च एजेंसी ने कहा कि गैलेक्सी एस10 5जी मॉडल ने सिग्नल वेरिफिकेशन टेस्ट पास कर लिया है, जिसके बाद इसे साउथ कोरिया की मार्केट में लॉन्च करने की हरी झंडी मिल गई है.
सैमसंग के मुताबिक जो ग्राहक कंपनी के पास 5 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच रजिस्ट्रेशन कराएंगे उन्हें हेडफोन और बाकी सर्विसेज पर डिस्काउंट मिलेगा. हेडफोन सैमसंग गैलेक्सी बड्स के होंगे. इस डील में वायरलेस चार्जिंग का पैकेज भी शामिल होगा. बताया जा रहा है कि गैलेक्सी एस10 सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी एस10 5जी फोन का डिस्प्ले सबसे ज्यादा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा. साथ ही 3डी डेप्थ कैमरा और 4500 एमएएच बैटरी. इस फोन में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर, फ्रंट में ट्रिपल कैमरा सिस्टम भी होगा.
सैमसंग का दावा है कि गैलेक्सी एस10 5जी का नेटवर्क 4जी के मुकाबले 20 गुना ज्यादा होगा. 5जी नेटवर्क का सबसे बड़ा फायदा फास्ट स्ट्रीमिंग, 4के वीडियो कॉल्स और शानदार मोबाइल गेमिंग होगा. एक बयान में सैमसंग ने कहा कि जल्द ही नेटवर्क में समस्या बीते दिनों की बात होगी. 5जी कम्युनिकेशन के नए आयाम खोलेगे. पूरी टेक इंडस्ट्री दशकों से 5जी के लिए जमीनी स्तर पर काम करने में जुटी है.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…