Samsung galaxy phone S10 feature: सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस फोन के फीचर्स इंटरनेट पर हुए लीक, जानें इनकी खासियत

Samsung galaxy phone S10 feature: सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस नया वर्जन मार्केट पर जल्द ही आने वाला है. यह फोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है. सैमसंग के इस नए फोन को लेकर यूजर्स काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
Samsung galaxy phone S10 feature: सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस फोन के फीचर्स इंटरनेट पर हुए लीक, जानें इनकी खासियत

Aanchal Pandey

  • January 25, 2019 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: सैमसंग गैलेक्सी एस10प्लस ट्रियों का फीचर इंटरनेट पर आ गया है. इस फोन से रिलेटेड वीडियो इंटरनेट  पर लॉच होने से पहले ही आ गए हैं. इस फोन से जुड़ी फोटोज सैमसंग की वेबसाइट पर मिले. इस फोन को सैंमसंग ने अबतक का सबसे बेस्ट फोन बताया है. फोटोज को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन की स्क्रीन सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस नोट 9 के बराबर है. जबकि इसका डिसप्ले 6.1 इंच का है.

 एस 10 प्लस में स्टैंडर्ड स्पीकर ग्रिल्स के अलावा प्राइमरी माइक्रोफोन, एक सी टाइप का यूएसबी दिया है. गैलेक्सी  एस10 पल्स को न्यू टेक्नॉलाजी के एक्जीनॉस 9820 चिपसेट द्वारा तैयार किया गया है. इस फोन में 8mm प्रक्रिया में एक त्रिकोणीय सीपीयू के साथ बनाया गया है. इस फोन में मॉडेम का भी सपोर्ट है.

लीक हुई इमेज को देखकर बताया जा सकता है कि इस फोन का कैमरा हॉरिजॉन्टल होगा. फोटोज और वीडियोज को देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमे ट्रीपल कैमरा सेटअप होगा. इसके अलावा फोन में ऊपर 3.3 एमएम हेडफोन जैक और लाउडस्पीकर है.

खबरों की मानें तो ऐसी जानकारी आई थी कि सैमसंग इस फोन को Infinity-o डिस्प्ले पैनल के साथ ल़ॉच करने वाली थी जिसमें डुअल फ्रंट कैमरा दिया दिया जाता. हांलाकि इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि फोन की कीमत क्या होगी और मार्केट में कब आएगा. फोन की बुकिंग से रिलेटड भी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. लेकिन इंटरनेट पर फोन के फीचर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन ग्राहकों को खूब पंसद आएगा. क्योंकि यह फोन आधुनिक टेक्नॉलीजी से लैस है.

Mobiistar X1 Notch Review: मोबिस्टार ने X1 Notch के शानदार लुक और सेल्फी कैमरे से दिल जीतने की कोशिश की है

Paytm Mall Republic Day 2019 sale: पेटीएम मॉल रिपब्लिक डे सेल 2019 में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9, आईफोन एक्स और पिक्सल 3 समेत तमाम स्मार्टफोन पर मिल रहा कैशबैक

Tags

Advertisement