नई दिल्ली. Samsung Galaxy Note 9 के लॉन्च होने के महीने भर के अंदर ही बैटरी फटने की घटना सामने आई है. सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 9 के लॉन्च के वक्त दावा किया था कि यह हर पिछले मॉडल्स की तुलना में खास है. लेकिन एक महीने में ही इसकी खासियत की पोल खुल गई. एक महिला डियान चुंग ने दावा किया है कि उसका Samsung Galaxy Note 9 मोबाइल उसके पर्स में फट गया और उसमें आग लग गई. इस हादसे पर महिला ने फोन को बैन करने की मांग को लेकर मुकदमा दायर किया है.
Samsung Galaxy Note 9 में 4,000 mAh की बैटरी लगी है. इस फोन की लॉन्चिंग के वक्त कंपनी के सीईओ ने दावा किया था कि यूजर्स को बैटरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि Samsung Galaxy Note 9 में हमने सेफ्टी का ध्यान रखते हुए बैटरी लगाई है. यह घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित लांग आइलैंड निवासी डायना चुंग के साथ हुई. उन्होंने एक हजार डॉलर का फोन खरीदा था. डायना चुंग ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे लिफ्ट में थीं तो उन्हें अपने हाथ में पकड़ा हुआ फोन गर्म लगने लगा.
फोन को गर्म होते देख डायना ने उसे अपने पर्स में रख लिया. इसके बाद पर्स में ही फोन की बैटरी फट गई और आग निकलने लगी. लिफ्ट में धूआं ही धूआं भर गया. लिफ्ट का दरवाजा खुलते ही उसने फोन बाहर की तरफ फेंक दिया. इस दौरान उसके हाथ भी जख्मी हो गए. मोबाइल बाहर फेंकने के बाद लोगों ने उस पर पानी मारकर आग बुझाई. महिला ने इसे भयानक घटनाक्रम बताते हुए कहा कि उसके पर्स में आग लगने की वजह से बहुत सारी जरूरी चीजें जलकर खाक हो गईं.
क्या Apple iPhone X को टक्कर दे पाएगा Samsung Galaxy Note 9, जानें कौन बेहतर?
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…