Advertisement
  • होम
  • टेक
  • पर्स में फटा सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 9, महिला ने की फोन बैन करने की मांग

पर्स में फटा सैमसंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 9, महिला ने की फोन बैन करने की मांग

सैमसंग के लेटेस्ट मॉडल Samsung Galaxy Note 9 की बैटरी फटने का मामला सामने आया है. मोबाइल की बैटरी महिला के पर्स में फटी जिसकी वजह से उसे काफी नुकसान हुआ है. महिला ने मांग की है कि इस फोन को बैन किया जाए.

Advertisement
Samsung Galaxy Note 9
  • September 22, 2018 11:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Samsung Galaxy Note 9 के लॉन्च होने के महीने भर के अंदर ही बैटरी फटने की घटना सामने आई है. सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 9 के लॉन्च के वक्त दावा किया था कि यह हर पिछले मॉडल्स की तुलना में खास है. लेकिन एक महीने में ही इसकी खासियत की पोल खुल गई. एक महिला डियान चुंग ने दावा किया है कि उसका Samsung Galaxy Note 9 मोबाइल उसके पर्स में फट गया और उसमें आग लग गई. इस हादसे पर महिला ने फोन को बैन करने की मांग को लेकर मुकदमा दायर किया है.

Samsung Galaxy Note 9 में 4,000 mAh की बैटरी लगी है. इस फोन की लॉन्चिंग के वक्त कंपनी के सीईओ ने दावा किया था कि यूजर्स को बैटरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि Samsung Galaxy Note 9 में हमने सेफ्टी का ध्यान रखते हुए बैटरी लगाई है. यह घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित लांग आइलैंड निवासी डायना चुंग के साथ हुई. उन्होंने एक हजार डॉलर का फोन खरीदा था. डायना चुंग ने अपनी शिकायत में कहा है कि वे लिफ्ट में थीं तो उन्हें अपने हाथ में पकड़ा हुआ फोन गर्म लगने लगा.

फोन को गर्म होते देख डायना ने उसे अपने पर्स में रख लिया. इसके बाद पर्स में ही फोन की बैटरी फट गई और आग निकलने लगी. लिफ्ट में धूआं ही धूआं भर गया. लिफ्ट का दरवाजा खुलते ही उसने फोन बाहर की तरफ फेंक दिया. इस दौरान उसके हाथ भी जख्मी हो गए. मोबाइल बाहर फेंकने के बाद लोगों ने उस पर पानी मारकर आग बुझाई. महिला ने इसे भयानक घटनाक्रम बताते हुए कहा कि उसके पर्स में आग लगने की वजह से बहुत सारी जरूरी चीजें जलकर खाक हो गईं.

क्या Apple iPhone X को टक्कर दे पाएगा Samsung Galaxy Note 9, जानें कौन बेहतर?

Samsung Galaxy Note 9 launch today: सैमसंग का गैलेक्सी नोट-9 आज लॉन्च होगा, यहां जानिए फीचर्स, मैमोरी, और कीमत

Tags

Advertisement