Samsung Galaxy Note 10 India Price Revealed: मोबाइल कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोन सीरीज सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और सैमसंग गैलेक्सी की कीमतों का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने ये कीमतें भारतीय बाजार के लिए जारी की हैं. ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को कई सारी ई-कॉमर्स साइट जैसे- फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक से खरीद सकेंगे.
नई दिल्ली. Samsung Galaxy Note 10 India Price Revealed: सैमसंग कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मोबाइल फोन सीरीज गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस की कीमत के खुलासा कर दिया है. भारत मे 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वाले सैमसंग नोट 10 की कीमत करीब 69,00 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी वाले गैलेक्सी नोट 10+ की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है. वहीं 12 जीबी रैम+512 जीबी वाले गैलेक्सी नोट 10+की कीमत का खुलासा कंपनी की ओर से नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री भारत में 23 अगस्त से शुरू हो सकती है.
आपको बता दें कि अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में सैमसंग कंपनी ने लॉन्चिंग ईवेंट में पहगवसैमसंग गैलेक्सी नोट 10 और सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ को लॉन्च कर दिया है. यहां पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को ऑरा ब्लैक, ऑरा ग्लो और ऑरा व्हाइट कलर वैरिएंट में लान्च किया गया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि भारतीय ग्राहकों के लिए भी कंपनी की ओर से ये कलर उपलब्ध कराए जाएंगे. कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ को भी इन्हीं कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है. भारत में इन दोनों स्मार्टफोन की प्री बुंकिंग आज यानी कि 8 अगस्त से शुरू हो जाएगी, जो 22 अगस्त तक चलेगी. ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को कई सारी ई-कॉमर्स साइट जैसे- फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक से खरीद सकेंगे.
Introducing next-level power: #GalaxyNote10 is here, that’s like a computer, a gaming console, a film studio, and an intelligent pen, all in one device. Pre-book and get Galaxy Watch Active at ₹9,999/- and ₹6000 cashback. https://t.co/pBZX5JShRX pic.twitter.com/EoBXniYS7u
— Samsung India (@SamsungIndia) August 8, 2019
Samsung Galaxy Note 10 Series Specifications, Features
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10 प्लस फोन में इनफिनिटी ओ यानी कि पंच-होल नोच डिस्प्ले होगी. साथ ही गैलेक्सी नोट 10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा होगा. वहीं गैलेक्सी नोट 10 प्लस चार रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसके अलावा इन दोनों फोन में अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 25W फास्ट चार्जिंग जैसे आकर्षक फीचर्स मिलेंगे.
Introducing next-level power: #GalaxyNote10 and #GalaxyNote10Plus. Pre-book and get Galaxy Watch Active at ₹9,999/- and ₹6000 cashback: https://t.co/hIKPLq8Fut pic.twitter.com/nmF2BxwEuI
— Samsung India (@SamsungIndia) August 8, 2019
Samsung Galaxy Note 10 Camera Specification
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 मोबाइल में पिछले हिस्से पर तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है. मोबाइल में 12 मेगापिक्सल का एफ/2.1 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है. यह लैंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और 45 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है. फोन में ग्राहको को 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस भी दिया गया है. इसके साथ 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला एफ/ 2.2 अपर्चर से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी लगाया गया है. वहीं तीन कैमरों के अलावा गैलेक्सी नोट 10+ में पिछले हिस्से में एक एक्सट्रा सेंसर लगया है. सैमसंग ने इस सेंसर को ‘डेप्थविज़न’ कैमरे का नाम दिया है. आप इस सेंसर से किसी भी वस्तु को 3डी में स्कैन कर सकेंगे.