Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy M40 Launch in India: सैमसंग गैलेक्सी एम40 कल 11 जून को शाम 6 बजे भारत में होगा लॉन्च, 32 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरे वाले मोबाइल की जानें संभावित कीमत और खासियत

Samsung Galaxy M40 Launch in India: सैमसंग गैलेक्सी एम40 कल 11 जून को शाम 6 बजे भारत में होगा लॉन्च, 32 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरे वाले मोबाइल की जानें संभावित कीमत और खासियत

Samsung Galaxy M40 Launch in India: दक्षिण कोरिया की फेमस टेक्नॉलजी कंपनी सैमसंग कल यानी मंगलवार 11 जून को शाम 6 बजे गैलेक्सी एम सीरीज का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy M40 लॉन्च करने वाली है. 32 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा, 3,500mAh बैटरी क्षमता, 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 20,000 के आसपास रहने के अनुमान जताए गए हैं. जानें सैमसंग गैलेक्सी एम40 के अन्य फीचर्स, स्पेशिफिकेशन की पूरी डिटेल.

Advertisement
Samsung-Galaxy-M40-Launch-in-India know price Specifications
  • June 10, 2019 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Samsung Galaxy M40 Launch in India: सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज के स्मार्टफोन्स के जरिये भारतीय बाजार में छाने की तैयारी में है. इस साल गैलेक्सी एम सीरीज के 3 मोबाइल फोन Samsung Galaxy M30, M20 और M10 लॉन्च करने के बाद दक्षिण कोरिया की फेमस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग कल यानी मंगलवार 11 जून को शाम 6 बजे भारत में Samsung Galaxy M40 लॉन्च करने वाली है. सैमसंग गैलेक्सी एम40 का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब तक इस स्मार्टफोन के जितने भी स्पेशिफिकेशंस की जानकारी मिली है, उसके अनुसार यही लग रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम40 की 20 से 30 हजार की रेंज के वीवो, ओप्पो, शाओमी, रियलमी, एलजी, नोकिया और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन्स से कड़ी टक्कर होने वाली है.

सैमसंग गैलेक्सी एम40 की कैमरा क्वॉलिटी की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसके सेकेंडरी कैमरे में वाइड एंगल और तीसरे कैमरे में डेप्थ सेंसिंग की सुविधा होगी. सैमसंग गैलेक्सी एम40 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. सैमसंग के अधिकारियों की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एम 40 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट में लॉन्च होने वाला है. इसकी बैटरी कैपेसिटी 3,500mAh की है जिसमें फास्ट चार्जिंग की भी व्यवस्था है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम40 की कीमत 20 हजार के आसपास रह सकती है.

https://www.youtube.com/watch?v=AgHGPTMtDJc

सैमसंग गैलेक्सी एम40 के बाकी स्पेशिफिकेशंस यानी खासियतों की बात करें तो इसमें सैमसंग के फ्लैगशिप मोबाइल गैलेक्सी एस10 में इस्तेमाल Infinity-O डिस्प्ले है. सैमसंग गैलेक्सी एम40 में 6.3 इंच की फुल एचडी एमोलेड स्क्रीन लगी है. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 600 series processor लगा है. सैमसंग गैलेक्सी एम40 एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=dYBiM_1H9BE

उल्लेखनीय है कि पिछले 2 साल से सैमसंग को चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कड़ी टक्कर दी है. शाओमी सैमसंग को पछाड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन बेचने वाली कंपनी बन गई है. शाओमी ने साल 2018 में भारत में 4 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे. सैमसंग भी भारत में बजट स्मार्टफोन पर ज्यादा फोकस करने लगी है.

Amazon Fab Phones Fest June 2019: अमेजन फैब फोन्स फेस्ट समर सेल में 10 से 13 जून तक OnePlus 6T, Mi A2, Redmi 6A, iPhone X, Samsung M30 समेत कई मोबाइल पर पाएं भारी छूट

Praful Patel ED Air India Scam Money Laundering Probe एयर इंडिया स्कैम मनी लॉन्ड्रिंग जांच मामले में ईडी ने पूर्व सिविल एविएशन मिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल से 8 घंटे पूछताछ की, मंगलवार को फिर पेशी

Tags

Advertisement