Samsung Galaxy M40 Launch Date: भारत में 11 जून को लॉन्च होगा एम सीरीज का सैमसंग गैलेक्सी एम 40 स्मार्टफोन, जानें क्या हो सकती है कीमत और कहां से खरीद सकेंगे

Samsung Galaxy M40 Launch Date: सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज का स्मार्टफोन Samsung Galaxy M40 भारत में 11 जून को लॉन्च होगा. यह स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी तीन फोन इसी साल लॉन्च कर चुकी है. सैमसंग गैलेक्सी एम 40 की कीमत बाजार में 25 हजार तक हो सकती है. सैमसंग गैलेक्सी एम40 को आप अमेजन वेबसाइट पर खरीद सकेंगे.

Advertisement
Samsung Galaxy M40 Launch Date: भारत में 11 जून को लॉन्च होगा एम सीरीज का सैमसंग गैलेक्सी एम 40 स्मार्टफोन, जानें क्या हो सकती है कीमत और कहां से खरीद सकेंगे

Aanchal Pandey

  • May 29, 2019 9:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली: सैमसंग कंपनी जल्द ही गैलेक्सी एम सीरीज का नया फोन लॉन्च करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी एम सीरीज का (Samsung Galaxy M40) सैमसंग गैलक्सी एम 40 स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में आएगा. सैमसंग ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम 40 स्मार्टफोन 11 जून शाम 6 बजे लॉन्च किया जाएगा. Samsung Galaxy M40 की खास बात यह है कि इसे इन्फिनिटी जीरो डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M40 में यूजर्स को ट्रिपल लेंस रियर कैमरा दिया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो Samsung Galaxy M40 की कीमत 25,000 रुपये हो सकती है, हालांकि कंपनी की ओर से अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है.

सैमसंग के ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी गई कि भारत में Samung Galaxy M 40 स्मार्टफोन को 11 जून को शाम 6 बजे लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग ने इसके अलावा Samung Galaxy M 40 के लुक का टीजर भी जारी किया है. कंपनी के मुताबिक Samung Galaxy M 40 को ग्राहक अमेजन की वेबसाइट पर खरीद सकेंगे. Samung Galaxy M 40 स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. वहीं डिस्प्ले में यूजर्स को होल पंच डिस्प्ले यानी कि इन्फिनिटी ओ डिस्प्ले दी जा रही है. Samung Galaxy M 40 कैमरे का प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का बनाया गया है. कंपनी ने पहली बार स्क्रीन राउंड तकनीक इस्तेमाल Samung Galaxy M 40 स्मार्टफोन में किया है.जानकारी के मुताबिक Samung Galaxy M 40 स्मार्टफोन की बैटरी 5000 Mh की हो सकती है. Samung Galaxy M 40 में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर है. इस स्मार्टफोन की RAM 6 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज दिया जाएगा.

आपको बता दें कि M Galaxy सीरीजा का यह कंपनी का चौथा स्मार्टफोन है. इससे पहले कंपनी Samsung Galaxy M10, Samsung Galaxy M20, Samsung Galaxy M30 बाजार में उतार चुकी है. इनमें से Galaxy M10 और M20 को जनवरी मे लॉन्च किया था, वहीं इसके एक महीने बाद ही फरवरी में Galaxy M30 को लॉन्च किया गया था. सैमसंग की एम सीरीज को पिछले सभी स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन अमेजन से खरीद सकते हैं. एम सीरीज के अलावा कंपनी की गैलेक्सी ए सीरीज को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Vivo Y15 Launch: वीवो वाई15 मोबाइल फोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

OnePlus 7 Pro: अमेजन पर स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर के साथ शुरू हुई वन प्लस 7 प्रो मोबाइल फोन की प्री-बुकिंग, जानें फीचर्स

Tags

Advertisement