Samsung Galaxy M30s India Launch: सैमसंग गैलेक्सी एम30 एस मोबाइल फोन को 18 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग की गैलेक्सी M सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टपोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है. साथ इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअपल लगा होगा. सैमसंग गैलेक्सी M30s को भारत में सिर्फ ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर बेचा जाएगा.
नई दिल्ली. Samsung Galaxy M30s India Launch: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग भारत में अपनी एम सीरीज में एक और नया फोन लॉन्च करने जा रही है. सैमसंग गैलेक्सी M30s को 18 सितंबर को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. इस फोन में सबसे पावरफुल 6,000mAh की बैटरी मिलने वाली है. ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया ने सैमसंग गैलेक्सी एम30 एस के बारे में जानकारी टीज की है. जिसके मुताबिक इस फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा.
अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी M30s फोन की भारत में बिक्री ऑनलाइन ही होगी. इसे सिर्फ ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर ही बेचा जाएगा. अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी M30s का एक पेज भी बन गया है. जिसमें इस फोन के 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्चिंग की जानकारी दी गई है.
साथ ही बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी M30s में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी. इसमें बैकसाइड फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है. जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा. इस फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जो कि वाटरड्रोप नोच यानी इनिफिनिटी यू कर्व के साथ आएगी.
आपको बता दें कि सैमसंग का यह अपकमिंग फोन पहले से बाजार में मौजूद सैमसंग गैलेक्सी M30 का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा. अभी तक कंपनी की ओर से सैमसंग गैलेक्सी M30s फोन की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि इस फोन के शुरुआती दाम भारत में 15,000 रुपये के करीब रहने वाले हैं.