Samsung Galaxy M30 Launch: सैमसंग ने लंबे इंतजार के बाद बुधवार यानी 27 फरवरी को अपने पॉप्युलर एम सीरीज का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy M30 कर दिया. दक्षिण कोरियाई कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एम 30 को ब्लैक और ब्लू दो कलर में लॉन्च किया है और इसके 4 GB 64GB वैरिएंट की कीमत 14,990 रुपये और 6 GB 128 GB वैरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है. अगले 7 मार्च से ऑनलाइन शॉपिंग साइट एमेजॉन और सैमसंग के ई-स्टोर पर इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.
नई दिल्लीः दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बुधवार यानी 27 फरवरी को भारत में अपना फ्लैगशिप फोन सैमसंग गैलेक्सी एम 30 (Samsung Galaxy M30) लॉन्च कर दिया. सैमसंग गैलेक्सी एम 30 एम सीरीज मे प्रीमियम स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने 4 GB RAM 64GB ROM वैरिएंट में 14,990 रुपये और 6 GB RAM 128 GB ROM वैरिएंट में 17,990 रुपये कीमत के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. सैमसंग ने इस मॉडल को ब्लैक और ब्लू दो रंगों में लॉन्च किया है. अगले 7 मार्च से ऑनलाइन शॉपिंग साइट एमेजॉन और सैमसंग के ई-स्टोर पर इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.
गैलेक्सी एम 30 के स्पेशिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है, जो कि सुपर AMOLED डिसप्ले से लैस है. Samsung Galaxy M30 का स्क्रीन रेजॉल्यूशन 2220×1080 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Exynos 7904 ऑक्टा कोर प्रोसेसर है. कैमरे की बात करें को इसमें 16 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा और f/1.9 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल, डेप्थ सेंसर के साथ 5 मेगा पिक्सल और 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ 5 मेगा पिक्सल के तीन रियर कैमरे हैं. हाल के दिनों में सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन के कैमरे की क्वॉलिटी सुधारने पर काफी काम किया है.
Samsung Galaxy M30 के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसकी बैटरी कैपेसिटी काफी दमदार है. इसमें 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है. यह स्मार्टफोन दो सिम सपोर्ट करता है. मालूम हो कि सैमसंग ने हाल ही में भारत में एम सीरीज के दो नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी M10 और सैमसंग गैलेक्सी M20 लॉन्च किए थे, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. इन दोनों स्मार्टफोन की सफलता के बाद सैमसंग ने एम सीरीज का विस्तार करते हुए सैमसंग गैलेक्सी एम 30 लाने की घोषणा की थी. हालांकि लॉन्चिंग के पहले ही इसके फीचर और प्राइस की जानकारी लीक हो गई थी.
//www.youtube.com/watch?v=qz8XyUzXrzM
यहां एक और बात बता दूं कि चीन की कंपनी शाओमी गुरुवार यानी 28 फरवरी को अपने रेडमी नोट सीरीज का विस्तार करते हुए रेडमी नोट 7 इंडियन मार्केट में लॉन्च कर रही है. इस स्मार्टफोन की लोग काफी समय से प्रतिक्षा कर रहे हैं. सैमसंग गैलेक्सी एम 30 का मुकाबला रेडमी नोट 7 से होने वाला है.