नई दिल्ली. सैमसंग जल्द ही बाजार में बजट स्मार्टफोन उतारने वाला है. ये सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज के तहत उतारे जाएंगे. इस गैलेक्सी एम सीरीज में एक बार में तीन बजट स्मार्टफोन उतारे जाएंगे. इन में से दो फोन 28 जनवरी को भारत के बाजार में उतारे जाएंगे. इस सीरीज में एक फोन होगा गैलेक्सी एम10, दूसरा है गैलेक्सी एम20 और तीसरा फोन होगा गैलेक्सी एम30. इन तीनों की ही कीमत 10,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपये तक रखी गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में आने वाले दो फोन में से गैलेक्सी एम10 की कीमत 9,500 रुपये तय की गई है. वहीं गैलेक्सी एम20 की कीमत 15,000 रुपये तय की गई है. तीसरा फोन होगा गैलेक्सी एम30 जो फरवरी के अंत में बाजार में उतारा जाएगा. सैमसंग ने पहले ही बता दिया है कि वो अपनी गैलेक्सी एम सीरीज के स्मार्टफोन भारत में केवल ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और अपने सैमसंग ई-स्टोर पर ही उपलब्ध करवाएगा. ये नई गैलेक्सी एम सीरीज अपने नए डिजाइन और अपडेट फीचर के साथ आएगा.
लॉन्च से पहले एक लीक में गैलेक्सी एम 20 के फीचर्स की जानकारी मिल गई है. इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें 3 जीबी रैम के साथ प्रोसेसर दिया जा रहा है. लीक में कहा गया है कि गैलेक्सी एम20 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो होगा और साथ ही इसमें हैडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा. सैमसंग ने कहा कि इसमें इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें 5,000एमएएच की बैटरी है. ये बैटरी पहली बार सैमसंग के फोन में दी जा रही है. कहा जा रहा है कि इस सीरीज में कंपनी तीन कैमरा वाला फोन भी ला सकती है.
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…