Samsung Galaxy Fold Price, Pre Booking Starts In India: सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेबल स्मार्टफोन की प्री बुकिंग भारत में शुरू, कीमत 1.64 लाख, जानें स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy Fold Price, Pre Booking Starts In India, Samsung Galaxy ke Mudne wale Phone ki keemat or Booking: सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड यानि की फोल्डेबल फोन की प्री बुकिंग भारत में आज से शुरू हो गई है. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड आज भारत में पहली बार सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा. भारत में गैलेक्सी फोल्ड की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो रही है और डिलीवरी 20 अक्टूबर से शुरू होगी. गैलेक्सी फोल्ड ग्राहकों को कॉल पर 24x7 विशेषज्ञ के साथ एक प्रीमियम ग्राहक सेवा भी मिलेगी. जानें फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स.

Advertisement
Samsung Galaxy Fold Price, Pre Booking Starts In India: सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेबल स्मार्टफोन की प्री बुकिंग भारत में शुरू, कीमत 1.64 लाख, जानें स्पेसिफिकेशंस

Aanchal Pandey

  • October 4, 2019 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सैमसंग का सबसे चर्चित गैलेक्सी फोल्ड भारत में आज यानि 4 अक्टूबर 2019 से प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है. गैलेक्सी फोल्ड सैमसंग का पहला पूरी तरह से फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसमें टैबलेट का अनुभव देने के लिए एक बड़ा फ्लेक्सीबल एमोलेड डिस्प्ले फोल्ड खुलता है. गैलेक्सी फोल्ड अब भारत में आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है जबकि डिलीवरी 20 अक्टूबर से शुरू होगी.

गैलेक्सी फोल्ड 1,64,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह 12जीबी रैम और 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और यह प्रीमियम कॉस्मॉस ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. गैलेक्सी फोल्ड सीमित मात्रा में उपलब्ध होगा और इसे सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है और भारत के 35 शहरों में चुनिंदा 315 आउटलेटों पर ऑफलाइन बुक किया जा सकता है.

गैलेक्सी फोल्ड ग्राहकों को कॉल पर 24×7 विशेषज्ञ के साथ एक प्रीमियम ग्राहक सेवा भी मिलेगी. सैमसंग शॉप से गैलेक्सी फोल्ड ऑनलाइन खरीदने वाले उपभोक्ताओं को कंसीयर्ज के माध्यम से अपना फोन मिलेगा. गैलेक्सी फोल्ड बॉक्स में गैलेक्सी बड्स और एक स्लिम एरीम फाइबर केस के साथ-साथ देखभाल निर्देश शामिल होंगे जो आपको गैलेक्सी फोल्ड का उपयोग करने के बारे में जानकारी देंगे.

Also Read, ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Fold India Launched: सैमसंग का फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड भारत में हुआ लॉन्च

https://www.youtube.com/watch?v=E9ydQoi2VbA

सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

  • ओमेलैड इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले.
  • 7.3-इंच स्क्रीन.
  • 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा.
  • इनर स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप.
  • पीछे 16 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप.
  • 12 जीबी रैम.
  • दो भाग में 4,380 एमएएच बैटरी.
  • फास्ट चार्जिंग और वायरलेस पावर शेयर.
  • सिंगल नैनो सिम कार्ड.
  • डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सपोर्ट.

ये फोन ग्राहकों को टैबलेट और स्मार्टफोन दोनों ही सुविधा देगा. इस फोन को मोड़ने के लिए इसके कई फीचर्स और पार्ट्स दो भाग में रखे गए हैं.

Microsoft Surface Duo Foldable Phone: माइक्रोसॉफ्ट सरफेस इवेंट में कंपनी ने फोल्डेबल फोन सरफेस ड्यूओ पेश कर सबको चौंकाया, जानिए खासियत

Oppo Reno 2F India Sale: ओप्पो रेनो 2एफ मोबाइल फोन की भारत में बिक्री शुरू, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशंस और अमेजन ऑफर

Xiaomi Redmi 8 India Launch: 9 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा शाओमी रेडमी 8 मोबाइल फोन, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिल सकते हैं ये फीचर्स

Tags

Advertisement