नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने पहले फोल्डेबल फोन Galaxy Fold को रिलॉन्च से पहले इसके सभी प्री-ऑडर्स कैंसिल कर दिए हैं. कंपनी ने अमेरिका में इन सभी प्री ऑर्डरों को कैंसिल किया है. प्री ऑर्डर्स को कैंसिल को लेकर कंपनी ने कहा है कि फोन की सेल के बाद ग्राहक के अनुभव को लेकर फिर से विचार करना जरूरी है जिसके लिए कंपनी समय ले रही है. कंपनी प्री-ऑर्डर्स कैंसिल करने के बदले सभी ग्राहकों को 250 डॉलर का स्टोर क्रेडिट दिया है. इससे पहले भी सैमसंग ने कुछ खामियों के चलते स्मार्टफोन के प्री ऑर्डर कैंसिल कर चुकी है.
प्री ऑर्डर्स को कैंसल करने के बाद सैमसंग ने कहा कि ऑर्डर को कैंसल करने की वजह ये है कि कंपनी ग्राहकों को शानदार टेक्नॉलजी की सहायता से बेस्ट एक्सपीरियंस देना चाहती है. सैमसंग की ओर से बताया गया कि कस्टमर एक्सपीरियंस को पूरी तरह बेहतर बनाने का निर्णय लेते हुए कंपनी पूरी प्रक्रिया के बारे में दोबारा सोच रही है. जिसमें डिवाइस को खरीदना, अनबॉक्सिंग और पोस्ट परचेस सर्विसेज भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में कंपनी 27 सितंबर को गैलेक्सी फोल्ड की लॉन्चिंग कर सकती है.
जानें सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के शानदार स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग फोल्ड स्मार्टफोन में कंपनी ने 7.3 इंच का इन्फिनिटी-वी फ्लेक्स डिस्पले दिया गया है. इसके साथ ही स्मार्टफोन को फोल्ड करने पर छोटा 4.6 इंच का 840×1960 रेजॉलूशन डिस्पले दिया गया है. वहीं गैलेक्सी फोल्ड में 7एनएम प्रोसेसर 12 जीबी रैम के साथ दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और दूसरा 12 मेगापिक्सल वाइ़ड एंगल कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.ृ
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…