Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy Fold Pre-order Cancel: रीलॉन्च से पहले सैमसंग गैलक्सी फोल्ड के प्री-ऑर्डर कैंसिल, बदले में मिला इतना पैसा

Samsung Galaxy Fold Pre-order Cancel: रीलॉन्च से पहले सैमसंग गैलक्सी फोल्ड के प्री-ऑर्डर कैंसिल, बदले में मिला इतना पैसा

Samsung Galaxy Fold Pre-order Cancel: साउथ कोरिया की स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने पहले फोल्डेबल फोन Galaxy Fold को रिलॉन्च करने से पहले सभी प्री-ऑडर्स कैंसिल कर दिए हैं. कंपनी इसके बदले प्री ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 250 डॉलर क्रेडिट दे रही है.

Advertisement
Samsung Galaxy Fold Pre-order Cancel: Foldable smartphone Samsung Galaxy Fold pre-order canceled in america usa ahead of re-launch
  • September 7, 2019 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने पहले फोल्डेबल फोन Galaxy Fold को रिलॉन्च से पहले इसके सभी प्री-ऑडर्स कैंसिल कर दिए हैं. कंपनी ने अमेरिका में इन सभी प्री ऑर्डरों को कैंसिल किया है. प्री ऑर्डर्स को कैंसिल को लेकर कंपनी ने कहा है कि फोन की सेल के बाद ग्राहक के अनुभव को लेकर फिर से विचार करना जरूरी है जिसके लिए कंपनी समय ले रही है. कंपनी प्री-ऑर्डर्स कैंसिल करने के बदले सभी ग्राहकों को 250 डॉलर का स्टोर क्रेडिट दिया है. इससे पहले भी सैमसंग ने कुछ खामियों के चलते स्मार्टफोन के प्री ऑर्डर कैंसिल कर चुकी है.

प्री ऑर्डर्स को कैंसल करने के बाद सैमसंग ने कहा कि ऑर्डर को कैंसल करने की वजह ये है कि कंपनी ग्राहकों को शानदार टेक्नॉलजी की सहायता से बेस्ट एक्सपीरियंस देना चाहती है. सैमसंग की ओर से बताया गया कि कस्टमर एक्सपीरियंस को पूरी तरह बेहतर बनाने का निर्णय लेते हुए कंपनी पूरी प्रक्रिया के बारे में दोबारा सोच रही है. जिसमें डिवाइस को खरीदना, अनबॉक्सिंग और पोस्ट परचेस सर्विसेज भी शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में कंपनी 27 सितंबर को गैलेक्सी फोल्ड की लॉन्चिंग कर सकती है.

https://www.youtube.com/watch?v=E9ydQoi2VbA

जानें सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के शानदार स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग फोल्ड स्मार्टफोन में कंपनी ने 7.3 इंच का इन्फिनिटी-वी फ्लेक्स डिस्पले दिया गया है. इसके साथ ही स्मार्टफोन को फोल्ड करने पर छोटा 4.6 इंच का 840×1960 रेजॉलूशन डिस्पले दिया गया है. वहीं गैलेक्सी फोल्ड में 7एनएम प्रोसेसर 12 जीबी रैम के साथ दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और दूसरा 12 मेगापिक्सल वाइ़ड एंगल कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.ृ

Nokia 7.2 Nokia 6.2 Smartphone Launched: तीन रियर कैमरा वाले नोकिया 6.2, नोकिया 7.2 हुए लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Motorola One Zoom Launched: रियर में चार कैमरों के साथ मोटोरोला वन जूम मोबाइल फोन लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

Tags

Advertisement