नई दिल्ली. Samsung Galaxy Fold Launch Date: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपना पहला फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड सितंबर 2019 में लॉन्च करने जा रही है. पहले इस फोन को अप्रैल महीने में ही लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉन्चिंग से पहले स्क्रीन में दिक्कत आने से इसकी लॉन्चिंग टाल दी गई थी. इस फोन के बारे में सैमसंग ने फरवरी में बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस फोल्डेबल फोन को पेश किया था. ताजा जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को अब सिंतबर महीने में लॉन्च किया जाएगा. शुरुआत में यह फोल्डेबल फोन कुछ ही देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसके बाद भारत समेत अन्य देशों में भी इसे उपलब्ध कराया जा सकता है.
सैमसंग कंपनी की ओर से आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई है कि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की लॉन्चिंग में कुछ ही समय बचा है. अगस्त महीने में इसके लॉन्चिंग की तारीख का एलान कर दिया जाएगा. सैमसंग के फोल्डेबल फोन की कीमत करीब 2,000 डॉलर यानी 1,38,000 रुपए रहने वाली है. साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया कि अप्रैल महीने में सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को लेकर रिव्यूअर्स के साथ जो तकनीकी दिक्कतें आई थीं उन्हें सही कर दिया गया है.
दरअसल पहले जब यह फोन रिव्यूअरर्स के पास गया था तो उसमें स्क्रीन के ब्रेक होने की समस्या आई थी. जिसके बाद कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को टाल दिया था. कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन के ऊपरी परत पर एक प्रोटेक्टिव लेयर लगी है जिसे रिव्यूअर ने स्क्रीन गार्ड समझ कर हटा दिया था. अब इस फोन की स्क्रीन के प्रोटेक्टिव गार्ड को इस तरह फिक्स किया गया है कि यह डिस्प्ले का आंतरिक भाग ही नजर आए. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की बॉडी को और सुरक्षित बनाने के लिए भी कंपनी कुछ बदलाव किए हैं.
आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5जी इंटरनेट तकनीक पर आधारित होगा, यानी इस फोन में 5जी नेटवर्क भी चलाया जा सकेगा. इसके अलावा हुवावे कंपनी भी इस साल के अंत तक अपना फोल्डेबल फोन हुवावे मेट एक्स लॉन्च करने जा रही है. हालांकि हुवावे मेट एक्स की कीमत सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड से थोड़ी ज्यादा होगी. फिलहाल दुनियाभर के लोगों को सैमसंग के पहले फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड का इंतजार है.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…