Samsung Galaxy Fold India Launch: सैमसंग का पहला फोल्डेबल फोन एक अक्टूबर को भारत में लॉन्च होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 6 सितंबर को वैश्विक बाजार में लॉन्चिंग के बाद अब इसे अक्टूबर महीने में भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के भारत में दाम 1.5 लाख रुपये से ज्यादा रहने के आसार हैं.
नई दिल्ली. सैमसंग अपना पहला फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 1 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को इसी महीने वैश्विक बाजार में लॉन्च किया था, अब इसे भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को एक अक्टूबर को भारत में पेश किया जाएगा. सैमसंग के फोल्डेबल मोबाइल फोन की कीमत भारत में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा रहने के आसार हैं. आइए जानते हैं कि क्या खास स्पेशिफिकेशंस और फीचर्स इस फोन में मौजूद हैं.
Samsung Galaxy Fold की भारत में संभावित कीमत-
दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने 6 सितंबर को अपना पहला फोल्डेबल मोबाइल फोन वैश्विक बाजार में उतारा था. जिसके बाद से ही भारतीय ग्राहकों को इस फोन का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस फोन को भारत में 1 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा.
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने भी सूत्रों के हवाले से कहा है कि अक्टूबर महीने की शुरुआत में यह फोन भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. हालांकि कंपनी की ओर से सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की भारत में आधिकारिक लॉन्चिंग डेट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की भारत में कीमत के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि यह सैमसंग का इंडिया में बिकने वाला सबसे महंगा फोन होगा. इसके भारत में दाम 1.5 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये के बीच रहने के आसार हैं.
Samsung Galaxy Fold के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स-
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में फोल्डिंग स्क्रीन दी गई है. इसमें ग्राहकों को 7.33 इंच की इनफिनिटी फ्लेक्स प्राइमरी डिस्प्ले मिलेगी. वहीं एक 4.6 इंच की एचडी प्लस सुपर AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद है.
यह एक हेक्सा कैमरा फोन है, जिसमें कुल 6 कैमरा लगे हैं. सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में आगे की तरफ 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं फोन के अंदर स्क्रीन के ऊपर ड्यूल कैमरा सेटअपल लगा है जिसमें 10 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं.
इसके अलावा फोन के बैकसाइड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है.
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है जो कि 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज विकल्प के साथ आता है. फोन में 4,380mAh की दो बैटरियां लगी हैं.