Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy Fold Broken: लॉन्च से पहले ही इस वजह से टूट रही है सैमसंग के फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन, इंटरनेट पर लोग शेयर कर रहे तस्वीर

Samsung Galaxy Fold Broken: लॉन्च से पहले ही इस वजह से टूट रही है सैमसंग के फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन, इंटरनेट पर लोग शेयर कर रहे तस्वीर

Samsung Galaxy Fold Broken: सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन टूटने और फोन के खराब होने की बात सामने आई है. दुनियाभर से कई पत्रकारों ने सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड रिव्यू डिवाइस के फोटो और वीडियो ट्वविटर पर शेयर कर बताया है कि यह मोबाइल फोन एक-दो दिन के भीतर ही टूट गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को 24 अप्रैल 2019 को लॉन्च किया जा रहा है.

Advertisement
Samsung fodable Phone Galaxy Fold screen breaks before lanunh
  • April 18, 2019 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. स्मार्टफोन की दुनिया में साल 2019 फोल्डेबल मोबाइल फोन के नाम रहने वाला है. साल की शुरुआत में स्पेन के बार्सिलोना में हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस ने दुनिया की दो बड़ी गैजेट्स निर्माता कंपनी सैमसंग और हुवावे ने अपने पहले फोल्डेबल फोन को दुनिया के सामने रखा. इस इवेंट में सबसे पहले सैमसंग ने गैलेक्सी फोल्ड को दुनिया के सामने पेश किया, जिसकी कीमत कंपनी ने करीब 2000 डॉलर यानी कि करीब 1,40,000 रुपये रखी गई है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस फोल्डेबल डिवाइस को लॉन्च नहीं किया है, इसे 26 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की बात कही जा रही है. लॉन्चिंग से पहले सैमसंग ने गैलेक्सी फोल्ड को रिव्यू के लिए चुनिंदा पत्रकारों के पास भेजा है. लेकिन इनमें से कई लोगों ने सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन खराब होने और टूटने की बात कही है. लोगों ने ट्वीटर पर टूटे फोन की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

दुनियाभर से कुछ पत्रकारों ने ट्वीट कर बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की बड़ी स्क्रीन का एक हिस्सा काम नहीं कर रहा है. साथ ही कुछ पत्रकारों ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर बताया है कि उनके पास रिव्यू के लिए आई सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड डिवाइस की स्क्रीन पूरी तरह टूट चुकी है.

ब्लूमबर्ग के टेक जर्नलिस्ट मार्क गरमेन ने ट्वीट किया है कि गैलेक्सी फोल्ड रिव्यू यूनिट पूरी तर टूट चुकी है और सिर्फ दो दिन के अंदर सैमसंग के फोल्डेबल फोन ने काम करना बंद कर दिया है.

https://twitter.com/backlon/status/1118573836226658304

द वर्ज के एक्जीक्यूटीव एडिटर डाइटर बोन ने भी फोटो ट्वीट कर लिखा है कि मेरे सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की स्क्रीन खराब हो गई है. उन्होंने कंपनी को इस बारे में बता दिया है.

https://twitter.com/backlon/status/1118573836226658304

सीनबीसी के गैजेट्स जर्नलिस्ट टोड हैसलटोन ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है और लिखा है कि उनके सहकर्मी ने सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को ओपन किया तो उसकी लेफ्ट डिस्प्ले सही से काम नहीं कर रही है. महज दो दिन में फोन में यह दिक्कत आ गई है.

https://twitter.com/robotodd/status/1118574478009626624

सीएनबीसी के ही टेक एडिटर स्टीव कोवाच ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि एक दिन यूज करने के बाद सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की ये हालत है

https://twitter.com/stevekovach/status/1118571414934753280

क्या है Samsung Galaxy Fold के टूटने की वजह?

सैमसंग की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सैमसंग गैलेक्सी फोल्डी की रिव्यू यूनिट में ये दिक्कतें क्यों आ रही हैं इस बारे में अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है. हालांकि कुछ रिव्यूअर ने बताया है कि सैमसंग के फोल्डेबल फोन की डिस्प्ले पर स्क्रीन गार्ड की तरह एक परत (लेयर) लगी है, लेकिन वह स्क्रीन का ही हिस्सा है. उन्होंने वो परत निकाल दी और यह फोल्डेबल फोन काम करना बंद कर दिया.

टेक रिव्यूअर मार्कस ब्राउनली ने ट्वीट कर लिखा है कि गैलेक्सी फोल्ड की डिस्प्ले पर स्क्रीन प्रोटेक्टर की तरह एक परत लगी हुई है. इसे हटाएं नहीं. मैंने इसे हटा दिया और अब फोन काम नहीं कर रहा है, इस फोन को रिप्लेसमेंट के लिए भेजा है.

इसी तरह मार्क गरमेन ने भी एक और ट्वीट कर बताया कि फोन एक प्रोटेक्टर फिल्म के साथ आता है. फोन के साथ निर्देश भी दिए गए हैं कि इसे नहीं हटाया जाए. एक आम कस्टमर की तरह मुझे भी इस बारे में ध्यान नहीं रहा और मैंने हटा दिया. मुझे लगता है कि इसी वजह से फोन में दिक्कत आई है.

WhatsApp Chat Screenshot Feature Removed: अब व्हाट्सएप पर नहीं ले सकते चैट का स्क्रीनशॉट, होगा ये बड़ा नुकसान

Xiaomi Redmi Y3 Launch: शाओमी रेडमी वाई 3 मोबाइल फोन में होगा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, भारत में 24 अप्रैल को देगा दस्तक

Tags

Advertisement