Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 11 अक्टूबर को लॉन्च होगा 4 कैमरे वाला Samsung Galaxy A9 Pro, ये है कीमत और खासियतें

11 अक्टूबर को लॉन्च होगा 4 कैमरे वाला Samsung Galaxy A9 Pro, ये है कीमत और खासियतें

Samsung Galaxy A9 Pro (2018) Launch: सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 प्रो (2018) को 11 अक्टूबर को मलेशिया के क्वालालंपूर में लॉन्च करेगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भारत में भी देखी जा सकती है. जानिए क्या खास फीचर्स हैं इस फोन में

Advertisement
samsung galaxy a9 pro 1
  • October 11, 2018 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 Pro (2018) को 11 अक्टूबर को लॉन्च कर सकता है. इस फोन में बैक में स्क्वाड कैमरा सिस्टम होगा. फोन के लॉन्च के लिए मलेशिया के क्वालालंपूर में लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सैमसंग अपने इस 4x Fun Galaxy Event की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगा.

Galaxy A9 Pro (2018)  Specifications

सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो (2018) के बैक में क्वाडरुपव कैमरा है. चार कैमरे वर्टिकल में होंगे. ऑलएबाउट सैमसंग रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए9 प्रो (2018) जिसे गैलेक्सी ए 9 स्टार के नाम से भी जाना जा रहा है, उसमें 24 एमपी प्राइमरी सेंसर और 8 एमपी कैमरा सेंसर के साथ 120 डिग्री फील्ड व्यू का सूपर वाइड-एंगल लेंस शामिल है. जिसमें पीछे चार कैमरा मॉड्यूल होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक पिछली तरफ क्रमशः 10 एमपी और 5 एमपी के दो जूम लेंस होंगे. 

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो रिपोर्टों से पता चलता है कि आने वाले सैमसंग गैलेक्सी ए 9 प्रो (2018) में 6.28 इंच का फुल एचडी + एएमओएलडीडी पैनल हो सकता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एसओसी द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है. इस फोन में 3,720 एमएएच बैटरी होगी. पिछली रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि सैमसंग गैलेक्सी ए 9 प्रो (2018) 64 जीबी या 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ 4 जीबी या 6 जीबी रैम की पेशकश कर सकता है. रिपोर्टों का अनुमान है कि सैमसंग 40,000 रुपये से कम कीमत के लिए नए गैलेक्सी ए स्मार्टफोन की शुरुआत कर सकता है.

भारत में कब होगी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग?

सैमसंग इस लॉन्च ईवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग अपनी ऑफीशियल न्यूजरूम साइट पर दिखाएगा. इसे देखने के इच्छुक लोग भारतीय समय के अनुसार 11 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे आगे दिए लिंक पर जा कर इसे देख सकते हैं https://news.samsung.com/in/how-to-watch-a-galaxy-event-from-anywhere

Samsung Galaxy A7 तीन रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

Google Pixel 3, Pixel 3 XL launch: गूगल पिक्सल 3, 3 XL, गूगल होम हब समेत कई प्रोडक्ट्स लॉन्च, खासियतें जान दंग रह जाएंगे

 

Tags

Advertisement