नई दिल्लीः Samsung Galaxy A9 2018: साउथ कोरियन टेक्नॉलॉजी कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को 4 रियर कैमरों वाले अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 (2018) को लॉन्च कर दिया है. यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसमें 4 रियर कैमरे हैं. कंपनी ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इसे लॉन्च किया. कंपनी ने फैसला किया है कि अभी सिर्फ इसे ऑनलाइन बेचा जाएगा. सेलेक्टेड ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइए अब जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी ए9 2018 की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़ी हर बात.
सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है. इस फोन में अमोल्ड पैनल का इस्तेमाल किया गया है. फोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने दो वेरिएंट्स 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम में फोन को लॉन्च किया है. 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये है और 8 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 39,990 रुपये रखी गई है. दोनों ही वेरिएंट्स की इंटरनल मेमोरी 128 जीबी है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाकर 512 जीबी तक किया जा सकता है.
फोन का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया गया है जो ब्यूटी फीचर्स और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है. फोन के स्पेशल फीचर्स यानी कि इसके 4 कैमरों के बारे में बात करें तो इस फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. दूसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है. यह 2x ऑप्टिकल जूम और एफ/2.4 अपर्चर से लैस कैमरा है. फोन का तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा-वाइड, 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर से लैस है. फोन का चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो डेप्थ फोटोग्राफी के लिए दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/2.2 है. अगर आप कम रोशनी में फोटो ले रहे हैं तो प्राइमरी कैमरा पिक्सल बाइनिंग की मदद से चारों पिक्सल्स को एक बना लेता है.
स्मार्टफोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फास्ट चार्जिंग (यूएसबी टाइप-सी) को सपोर्ट करती है. हेडफोन जैक को बदला नहीं गया है. सैमसंग के अन्य फोन्स की तरह इसमें भी 3.5 एमएम जैक का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 3डी ग्लास कर्व्ड बैक दिया गया है. दोनों ही मॉडल्स ब्लू, ब्लैक और पिंक कलर में उपलब्ध होंगे. फोन को हर पहुंच तक आसान बनाने के लिए कंपनी और बैंक तमाम तरह के ऑफर्स भी दे रहे हैं. अगर आप इसे एचडीएफसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 3000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…