नई दिल्ली. स्मार्टफोन बनाने वाली वैश्विक कंपनी सैमसंग की नई ब्रांड सैमसंग गैलेक्सी ए8एस स्मार्टफोन की चीनी कीमत का खुलासा कर दिया गया है. चीन में सैमसंग के शोरूम से सैमसंग गैलेक्सी ए8एस को 2999 चीनी युआन में खरीदा जा सकता है. 2999 चीनी युआन को भारतीय मुद्रा में बदले तो यह तकरीबन 30500 रुपये है. चीन की ऑनलाइन रिटेलर कंपनी JD.com पर भी यह स्मार्टफोन मिल रहा है. सैमसंग गैलेक्सी ए8एस में 6 जीबी रैम है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले में छेद है.
डिस्प्ले की छेद के साथ-साथ सैमसंग गैलेक्सी ए8एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है. चीन में इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है. सैमसंग के अधिकारियों का कहना है कि वो इसे 31 दिसंबर तक ग्राहकों को उपलब्ध करा देंगे. प्री-बुकिंग में सैमसंग ए8एस चीन में तीन रंगों में मिल रहा है. ब्लैक, बलू और सिल्वर रंग में मिल रहे सैमसंग ए8एस को अभी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है.
सैमसंग गैलेक्सी ए8एस का डिस्प्ले 6.20 इंच लंबा है. इसमें फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया गया है. 128 जीबी की स्टोरेज कैपीसिटी वाले सैमसंग ए8एस में 6 जीबी रैम है. O5 एंड्रायग वर्जन इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 24 मेगापिक्सल+10 मेगापिक्सल+पांच मेगापिक्सल का है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के कारण सैमसंग ए8एस की पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी होने की उम्मीद जताई जा रही है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…