Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy A8s Price: सैमसंग गैलेक्सी ए8एस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा, प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू

Samsung Galaxy A8s Price: सैमसंग गैलेक्सी ए8एस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा, प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू

Samsung Galaxy A8s Price: सैमसंग गैलेक्सी ए8एस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा कर दिया गया है. चीन में इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. भारतीय मुद्रा के हिसाब से इस स्मार्टफोन की कीमत 30500 है.

Advertisement
  • December 21, 2018 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. स्मार्टफोन बनाने वाली वैश्विक कंपनी सैमसंग की नई ब्रांड सैमसंग गैलेक्सी ए8एस स्मार्टफोन की चीनी कीमत का खुलासा कर दिया गया है. चीन में सैमसंग के शोरूम से सैमसंग गैलेक्सी ए8एस को 2999 चीनी युआन में खरीदा जा सकता है. 2999 चीनी युआन को भारतीय मुद्रा में बदले तो यह तकरीबन 30500 रुपये है. चीन की ऑनलाइन रिटेलर कंपनी JD.com पर भी यह स्मार्टफोन मिल रहा है. सैमसंग गैलेक्सी ए8एस में 6 जीबी रैम है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके फ्रंट कैमरे के लिए डिस्प्ले में छेद है.

डिस्प्ले की छेद के साथ-साथ सैमसंग गैलेक्सी ए8एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है. चीन में इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है. सैमसंग के अधिकारियों का कहना है कि वो इसे 31 दिसंबर तक ग्राहकों को उपलब्ध करा देंगे. प्री-बुकिंग में सैमसंग ए8एस चीन में तीन रंगों में मिल रहा है. ब्लैक, बलू और सिल्वर रंग में मिल रहे सैमसंग ए8एस को अभी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी ए8एस का डिस्प्ले 6.20 इंच लंबा है. इसमें फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का दिया गया है. 128 जीबी की स्टोरेज कैपीसिटी वाले सैमसंग ए8एस में 6 जीबी रैम है. O5 एंड्रायग वर्जन इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 24 मेगापिक्सल+10 मेगापिक्सल+पांच मेगापिक्सल का है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के कारण सैमसंग ए8एस की पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Amitabh Bachchan Unhappy With His Smart Phone: सैमसंग गैलेक्सी एस 9 से परेशान हुए अमिताभ बच्चन, शाओमी प्रेसिडेंट ने दी फोन बदलने की सलाह 

Amazing Smartphone Mobile Offers: इन 12 स्मार्टफोन के दामों में आई 25,000 रुपये तक की कमी, यहां चेक करें दमदार ऑफर 

https://www.youtube.com/watch?v=Iu3xnhVlV_A

Tags

Advertisement