Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy A7 तीन रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A7 तीन रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने अपना नया हैंडसेट Samsung Galaxy A7 (2018) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है, तीन रियर कैमरे वाला ये पहले हैंडसेट कई और बेहरतरीन फीचर्स से लैस है. इस खबर में जानिए क्या है इस फोन की कीमत और क्या हैं स्पेसिफिकेशंस.

Advertisement
Samsung Galaxy A7 launched
  • September 25, 2018 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः मोबाइल में चीनी हैंडसेट्स की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सैमसंग किफायती फोन Samsung Galaxy A7 (2018) बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में मौजूद तीन रियर कैमरे इसे और भी बेहतरीन बनाते हैं. ज्ञात तो सैमसंग ने इसे कुछ दिन पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था. बता दें कि सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट मार्केट में उतारे है. एक 4 जीबी रैम और दूसरा 64 जीबी से लैस है. अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो ये फोन आपके लिए ही बना है क्योंकि इस हैंडसेट में 24 मेगापिक्सल का सेेंसर दिया गया है.

Samsung A7 2018 Price: क्या है कीमत

Samsung Galaxy A7 (2018) की कीमत 23,990 रुपये से शुरु होती है.इस कीमत में आप सैमसंग का पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला फोन खरीद पाएंगे वहीं 6 जीबी रैम औऱ 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 28,990 रुपये रखी गई है. आपको बता दें कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन Flipkart पर मिलेगा. वहीं आप इसे सैमसंग आॉनलाइन स्टोर, और सैमसंग ऑपेरा हाउस से भी खरीद सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ऑपेरा में यह फोन 27 और 28 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. जिसके बाद आप इसे अन्य रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं. यह हैंडसेट ब्लू, प्रीमियम ब्लैक और स्ट्राइकिंग ब्लू रंग में उपलब्ध होगा. साथ ही इस फोन को अगर आप एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबित कार्ड से खरीदते हैं तो 2,000 रुपये का कैशबेक भी मिलेगा.

Samsung Galaxy A7 2018 के स्पेसिफिकेशंस
यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रायड 8.0 ओरियो पर चलेगा. इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. वहीं आस्पेक्ट रेशियो 18ः5ः9 है. फोन में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट दिया गया है. 

यह भी पढ़ें-क्या Apple iPhone X को टक्कर दे पाएगा Samsung Galaxy Note 9, जानें कौन बेहतर?

Flipkart Super Sale आज से शुरू, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 9,000 रुपये तक का डिस्काउंट

Tags

Advertisement