Samsung Galaxy A20s Launched India: ट्रिपल रियर कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी A20s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A20s Launched India, Samsung Galaxy A20s Bharat Me Launch: सैमसंग का नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A20s भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे हैं. फोन को दो वैरिएंट 3GB+32GB और 4GB+64GB में लॉन्च किया गया है. आईए जानते हैं कि इस फोन की कीमत क्या है और इसके फीचर्स क्या हैं.

Advertisement
Samsung Galaxy A20s Launched India: ट्रिपल रियर कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी A20s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Aanchal Pandey

  • October 5, 2019 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Samsung Galaxy A20s Launched India: साउथ कोरियन मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन पिछले महीने ही मलेशिया में लॉन्च कर दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी ए20एस Samsung Galaxy A20s इस साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्स ए20 का अपग्रेडेड वर्जन है. सैमसंग गैलेक्सी ए20एस में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और इसकी डिस्प्ले एचडी+ (720×1560 पिक्सल्स) है. आईए आपको बताते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी ए20एस के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत के बारे में और कैसे आप इस मोबाइल को खरीद सकते हैं.

Samsung Galaxy A20s Specifications: सैमसंग गैलेक्सी ए20एस स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन में दो सिम (नैनो) की सुविधा दी गई है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई वाले यूआई पर काम करता है. इस फोन की डिस्प्ले एचडी+ (720×1560 पिक्सल्स) इनफिनिटी-वी है और स्क्रीन साइज 6.5 इंच है. सैमसंग गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोन की रैम 4GB तक है और स्टोरज इसमें 64 GB दिया गया है.

सैमसंग गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे लगाए गए हैं. इनमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्र वाइड लैंस वाला सेकेंडरी कैमरा और डेप्थ सेंसिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है. वहीं सेल्फी लवर्स को यह फोन बिल्कुल निराश नहीं करेगा क्योंकि इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है.

Also Read: Coolpad Cool 5 Launched: कूलपैड कूल 5 मोबाइल फोन 4 हजार एमएएच की दमदार बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

https://www.youtube.com/watch?v=l_UPfd3RERc

दो वैरिएंट में सैमसंग गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन उपलब्ध

सैमसंग गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट ग्राहकों के लिए मार्केट में उतारे गए हैं. पहला वैरिएंट है 3GB+32GB और दूसरा है 4GB+64GB. इस स्मार्टफोन में आप 512GB का मेमरी कार्ड इस्तेमाल कर इसकी स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं. फोन में 4,000mAh की पावरफुल बैट्री दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक पर काम करती है. फोन के कलर के मामले में आपको ब्लू, ग्रीन और ब्लैक ऑप्शन दिया गया है. फोन में आप डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी का लुत्फ उठा सकेंगे.

Samsung Galaxy A20s Price: सैमसंग गैलेक्सी ए20एस कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ए20एस (3GB+32GB)- 11,999 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी ए20एस (4GB+64GB)- 13,999 रुपये

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए20एस स्मार्टफोन की बिक्री 5 अक्टूबर यानी कि आज से शुरू हो चुकी है. इस स्मार्टफोन को आप सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं. साथ ही आप बेंगलुरू के सैमसंग ऑपेरा हाउस, या फिर ई कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी ए20एस मोबाइल कई रीटेल स्टोर्स पर ऑफलाइन भी खरीदा जा सकता है.

Paytm Mall Sale: पेटीएम मॉल सेल में शाओमी रेडमी के स्मार्टफोन्स खरीदें केवल 99 रुपये में, आईफोन्स के दाम भी घटे, जानें कैसे

Samsung Galaxy Fold Price, Pre Booking Starts In India: सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेबल स्मार्टफोन की प्री बुकिंग भारत में शुरू, कीमत 1.64 लाख, जानें स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi Redmi 8 India Launch: 9 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा शाओमी रेडमी 8 मोबाइल फोन, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिल सकते हैं ये फीचर्स

 

Tags

Advertisement