Samsung Galaxy A10s Price in India: सैमसंग गैलेक्सी ए10 एस भारत में लॉन्च हो गया है. सैमसंग का यह शानदार स्मार्टफोन गैलेक्सी ए10 का अपग्रेडेड वर्जन है जिसकी बिक्री 28 अगस्त से शुरू हो जाएगी.
नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपना नया शानदार बजट फोन Galaxy A10s भारत में लॉन्च कर दिया है. अगस्त की शुरुआत में इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया था. सैमसंग का यह स्मार्टफोन गैलेक्सी ए 10 का अपग्रेडेड वर्जन है जिसमें बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए 10 एस के 2जीबी/32जीबी वेरियंट की कीमत 9 हजार 499 और 3जीबी/32जीबी वेरियंट की कीमत 10 हजार 499 रुपए तय की है. सैमसंग का नया स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर में उपल्ब्ध होगा जिसकी बिक्री 28 अगस्त से शुरू हो जाएगी.
Samsung Galaxy A10s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट दी गई है जो एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड कंपनी के कस्टम स्किन पर रन करता है. फोन की 6.2 इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) इनफिनिटी वी डिस्पले दी गई है. साथ ही फोन में 2 जीबी और 3 जीबी रैम के ऑप्शन के साथ-साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी दिया गया है. वहीं अगर कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसपर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है. साथ ही सेल्फी दिवानों के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
https://www.youtube.com/watch?v=e5txZ4Rj1uQ
स्मार्टफोन की मेमोरी की बात करें तो फोन में 32 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही फोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. वहीं कंपनी में फोन में 4 हजार एमएच की शानदार बैटरी दी है जो आपके फोन को लंबे समय चालू रखने में मददगार साबित होगी. इच्छुक लोग इस फोन को ऑनलाइन रिटेलर्स, रिटेल स्टोर्स और सैमसंग ऑपेरा हाउस से खरीद सकते हैं.