Samsung Galaxy A10, Galaxy A30, Galaxy A50 Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी ए सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. भारत में Samsung Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 की बिक्री 2 मार्च से शुरू हो जाएगी. जानिए क्या है इन स्मार्टफोन्स की भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स.
नई दिल्ली. दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च किए हैं. कंपनी ने गैलेक्सी ए सीरीज के Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 को भारतीय बाजार में उतारा है. Samsung Galaxy A10 की कीमत 8 हजार 490 रुपए है तो Galaxy A30 की 16 हजार 990 रुपए हैं. वहीं Galaxy A50 के 4 जीबी वैरिएंट की कीमत 19 हजार 990 रुपए और 6 जीबी वैरिएंट की कीमत 22 हजार 990 रुपए है. ये तीनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड पाई वर्जन पर काम करेंगे. कंपनी इन स्मार्टफोन्स की भारत में बिक्री 2 मार्च से शुरू करेगी. आइए जानते हैं क्या है इन स्मार्टफोन्स में खास.
Samsung Galaxy A50 के स्पेसिफिकेशन-
सैमसंग गैलेक्स ए 50 में कंपनी ने 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-यू सुपर AMOLED डिस्प्ले दी है. यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम+64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. इसमें octa-core Exynos 9610 SoC प्रोसेसर लगा है. Samsung Galaxy A50 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 25 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेन्स और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा लगा है. वहीं फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में फास्ट चार्जिंग मोड के साथ 4,000 mAH की बैटरी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है.
Introducing the cool new range of action phones from #GalaxyA.
Galaxy A50, A30 & A10 will be available in your nearest retail store on March 2, 2019. #ReadyAction
Learn more: https://t.co/4KA09jlAJc pic.twitter.com/UwGlwuusfC— Samsung India (@SamsungIndia) February 28, 2019
Samsung Galaxy A30 के स्पेसिफिकेशन-
सैमसंग गैलेक्सी ए 30 मिड-रेंज स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 16 हजार 990 रुपए है. इसमें कंपनी ने 6.4 इंच की एचडी प्लस इनफिनिटी-यू सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें आपको 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. FM फोन में ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर लगा है. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. Samsung Galaxy A30 में फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4,000 mAH की बैटरी दी गई है.
Samsung Galaxy A10 के स्पेसिफिकेशन-
सैमसंग गैलेक्सी ए 10 एक बजट स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 8 हजार 490 रुपए है. कंपनी ने इसमें 6.2 इंच की एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी है. यह फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस स्मार्टफोन में 3,400 mAH की बैटरी दी गई है.