Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy A Series Price Cut: सैमसंग गैलेक्सी ए30, गैलेक्सी ए20, गैलेक्सी ए10 मोबाइल फोन हुए 1,500 रुपये तक सस्ते

Samsung Galaxy A Series Price Cut: सैमसंग गैलेक्सी ए30, गैलेक्सी ए20, गैलेक्सी ए10 मोबाइल फोन हुए 1,500 रुपये तक सस्ते

सैमसंग ने भारत में अपने Galaxy A सीरीज के फोन में 1,500 रुपये तक की कटौती की है. Galaxy A30 की कीमत पर 1,500 रुपये की कटौती की है, वहीं Galaxy A20 और Galaxy A10 में 1,000 रुपये की कटौती की है. सैमसंग के फोन नई कीमतों के साथ कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और पेटीएम जैसे अन्य स्टोर पर उपलब्ध है. कंपनी जल्द ही भारत में Galaxy A80 लॉच कर सकती है.

Advertisement
Samsung Galaxy A Series Price Cut
  • May 3, 2019 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सैमसंग ने भारत में फोन की कीमतें कम की. सैमसंग ने अपने Galaxy A सीरीज के फोन में 1,500 रूपय तक की कटौती की है. इनमें Galaxy A30, Galaxy A20 और Galaxy A10 शामिल हैं जो कि भारत में साल के शुरू में ही लॉच किए गए थे. सैमसंग का कहना है कि Galaxy A फोन भारत में सफल रहे. कंपनी का कहना है कि उसने 40 दिन में 2 मिलियन फोन की बिक्री की है. सैमसंग के फोन को नई कीमतों के साथ कंपनी की वेबसाइट, अमेजन और पेटीएम जैसे अन्य स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Galaxy A30 की कीमत पर 1,500 रुपये की कटौती की गई है, जिससे उसकी नई कीमत 16,990 रुपये से घट कर 15,490 रुपये हो गई है. वहीं Galaxy A20 में 1,000 रूपय की कटौती की गई है, जिसकी नई कीमत 12,490 रुपये से घटकर 11,490 रुपये हो गई है. साथ ही Galaxy A10 की कीमत 8,490 रुपये से कम होकर 7,990 रुपये हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि फोन की कीमतें परमानेंट कम कर दी जाएगी.

वहीं Galaxy A50 और Galaxy A70 की कीमतो में कोई कटौती नहीं की गई है. Galaxy A50 की कीमत 19,990 रुपये और Galaxy A50 की कीमत 28,990 रुपये है. सभी फोन कंपनी की कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

Galaxy A10 और Galaxy A30 को वाटरड्रोप डिस्प्ले, ग्रेडिएंट डिजाइंस और वन यूआई सॉफ्टवेयर के साथ भारत में फरवरी में ही लॉच किया गया था. वहीं Galaxy A20 को भारत में कुछ महीने पहले ही लॉच किया था. इसमें AMOLED डिस्प्ले, 3D ग्लास्टिक डिजाइन और 4,000mAh बैटरी आदि फीर्चस हैं.

कंपनी का कहना है कि वह हर महीने अलग-अलग कीमतों के साथ भारत में एक फोन लॉच करना चाहती है. सैमसंग जल्द ही भारत में Galaxy A80 लॉच कर सकता है. यह फोन Galaxy A सीरीज में स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट और रोटेटिंग कैमरा सिस्टम के साथ सबसे प्रीमियम ऑफरिंग के साथ आ सकता है.

Vivo V15 Price cut: लॉन्च के एक महीने बाद वीवो वी15 दो हजार रुपये सस्ता, जानिए नई कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Y3 Launch: शाओमी भारत में 24 अप्रैल को लॉन्च करेगा रेडमी वाई 3 मोबाइल फोन, जानिए 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ और क्या होगा खास

Tags

Advertisement