नई दिल्ली. सैमसंग आज आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी गैलेक्सी S10 सीरीज लॉन्च करेगा. इस नई फ्लैगशिप सीरीज में तीन स्मार्टफोन – गैलेक्सी S10, गैलेक्सी S10+ और गैलेक्सी S10e हैं. सैमसंग की गैलेक्सी एस 10 सीरीज पिछले महीने गैलेक्सी फोल्ड के साथ शुरू की गई. इसके बाद सैमसंग ने गैलेक्सी एस 10 फोन की कीमतों की घोषणा की और प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिए. स्मार्टफोन की शिपिंग 8 मार्च से शुरू होगी.
गैलेक्सी एस10
– नई गैलेक्सी एस10 सीरीज के साथ, सैमसंग ने 1 लाख ग्राहकों का आंकड़ा भी पार कर लिया.
– गैलेक्सी S10+ में 12GB रैम और एक टीबी इन-बिल्ट स्टोरेज होगी जिसकी कीमत 117,900 रुपये है.
– गैलेक्सी S10+ 8जीबी के साथ 128जीबी और 8जीबी के साथ 512जीबी के दो और वैरिएंट में आएगा जिनकी कीमत 73,900 रुपये और 91,900 रुपये है.
– गैलेक्सी एस10 का 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ बेस मॉडल 66,900 रुपये से शुरू होगा.
– गैलेक्सी एस10 के 512जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 84,900 रुपये होगी.
– सबसे सस्ता गैलेक्सी एस 10ई है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 55,900 रुपये का है.
गैलेक्सी एस10 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
– सैमसंग गैलेक्सी एस 10 सीरीज नए इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले, एक्सिनोस 9820 प्रोसेसर और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा.
– ये स्मार्टफोन ट्रिपल-कैमरा सेटअप, वायरलेस पॉवरशेयर और नए वनयूआई पर चलेगा.
– गैलेक्सी एस10ई फ्लैगशिप सीरीज का टोन्ड डाउन वर्जन है जिसमें डुअल कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक फ्लैट डिस्प्ले है.
सीरीज के तीनों फोन बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे और 8 मार्च को इसकी शिपिंग शुरु होगी. इसके मुताबिक लोगों के हाथ में ये नए फोन 10 मार्च तक पहुंच जाएंगे.
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…