नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग 20 फरवरी को होने वाले लॉन्चिंग इवेंट में गैलेक्सी एस 10 के साथ फोल्डेबल फोन भी लॉन्च करने जा रही है. सैमसंग ने अपने पहले फॉल्डेबल फोन की लॉन्चिंग से पहले एक टीजर भी जारी किया है, जिसमें 20 फरवरी को इसे दुनिया के सामने लाने की बात कही है. इससे पहले पिछले साल नवंबर में कंपनी ने मार्केट में फोल्डेबल फोन लाने की बात कही थी.
आगामी 20 फरवरी को सैमसंग का लॉन्चिंग इवेंट है, जिसमें गैलेक्सी एस 10 के साथ स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच एक्टिव के लॉन्च होने की संभावना है. अब कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस इवेंट में फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की जानकारी दी है.
हालांकि ट्वीट किए हुए टीजर में फोल्डिंग फोन के लुक्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इसके लॉन्च होते ही स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मच जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन में दो डिस्प्ले होगी, एक 4.58 इंच और दूसरी 7.3 इंच की. छोटी डिस्प्ले फोन के बाहर की ओर होगी और बड़ी वाली दूसरी तरफ होगी. पिछले महीने एक वीडियो भी सामने आया था जिसे सैमसंग फोल्डेबल फोन के प्रोमो के रूप में देखा जा रहा था.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…